रुद्रपुर, 29 अगस्त, 2024 (समय बोल रहा)- जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने शासन द्वारा घोषित सार्वजनिक अवकाश के अतिरिक्त वर्ष-2024 हेतु कोषागार, उप कोषागार एवं बैंक को छोड़कर तीन स्थानीय अवकाश घोषित किया है। उन्होने 24 सितम्बर मंगलवार को अष्टमी श्राद्ध, 25 सितम्बर बुधवार को नवमी श्राद्ध व 11 अक्टूबर शुक्रवार को दशहरा (महाष्टमी/महानवमी) को स्थानीय अवकाश घोषित किया है।