(समय बोल रहा) रूद्रपुर, 01 जून, 2024-
लोकसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना की व्यवस्थाओं का जायजा लेने जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी, अधिकारियों के साथ बग’वाड़ा मंडी पहुंचे। उन्होंने निरीक्षण उपरांत बैठक लेते हुए बैरिकेडिंग, टैन्ट, पेयजल, खानपान ,विद्युत, इंटरनेट, पार्किंग एवं सफाई आदि सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के निर्देश नोडल अधिकारियों को दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना कक्ष में मोबाइल पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा इसलिए मतगणना एजेन्ट व कार्मिक अपना मोबाइल घर पर ही रखकर आयें या प्रवेश करने से पहले जमा कराना होगा। प्रथम एंट्री के पास मोबाइल जमा काउंटर बनाये जायें। उन्होने कहा कि मतगणना केन्द्र में केवल तैनात किये गये एजेन्ट व कार्मिक ही प्रवेश करेंगे, दोनों की एंट्री अलग-अलग मार्ग से कराने हेतु बैरिकेडिंग बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना सीसीटीवी व वीडियोग्राफी की निगरानी में होगी । उन्होंने कहा मतगणना स्थल बगवाडा मंडी में मतगणना संबंधित सभी व्यवस्थाएं निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुसार सुनिश्चित की जा रही हैं। उन्होने कहा कि मतगणना स्थल में पार्किंग, पेयजल व्यवस्था व चिकित्सा स्टॉल की व्यवस्था भी करने के निर्देश पुलिस व स्वास्थ्य विभाग को दिए। उन्होंने नोडल खानपान व पेयजल को मतगणना स्थल पर पर्याप्त पेयजल व्यवस्था हेतु केम्पर व टैंकर लगाने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने नोडल खानपान को सभी कार्मिकों के लिए शुद्ध ताजा खानपान की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आगामी 04 जून को प्रातः 8 बजे से मतगणना प्रारम्भ होगी। प्रत्येक विधानसभा में 14-14 टेबलों पर में मतगणना की जायेगी तथा 40 टेबल में ईटीपीबीएस की स्केनिंग होगी तथा 34 टेबल में पोस्टल बैलेट की मतगणना की जायेगी। इसलिए सभी विधानसभावार मतगणना स्थलों की सभी व्यवस्थाएं पूर्व में ही सुनिश्चित कर ली जाएं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रातः 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गणना प्रारम्भ होंगी तथा उसके आधे घंटे के बाद ईवीएम मशीन की मतगणना प्रारंभ होगी, इसलिए सभी प्रत्याशी ऐजेन्ट प्रातः 6ः00 बजे अनिवार्य रूप से मतगणना स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि जो एजेन्ट जिस विधानसभा व जिस टेबल के लिए तैनात किए जायेंगे वे उसी टेबल पर तैनात रहेंगे अनावश्यक इधर-उधर कतई नहीं जायेंगे यह सुनिश्चित कर लिया जाए। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने के निर्देश दिए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मतगणना की थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था लगाई गयी हैं, साथ ही परिसर व बाहर भी पर्याप्त सुरक्षा बल लगाया गया है।
बैठक में सीडीओ मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक क्राइम चंद्रशेखर घोड़के, जिला उप निर्वाचन अधिकारी अशोक जोशी, एसपी सिटी मनोज कत्याल, नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, विवेक राय, सीएमओ डॉ. मनोज कुमार शर्मा, एआरओ मनीष बिष्ट, नोडल खानपान श्याम आर्य, नोडल विद्युत विजय सकारिया, लॉजिस्टिक भूपेन्द्र सिंह रावत, एआरटीओ निखिल शर्मा, डीईएसटीओ नफील जमील, डीआईओ एनआइसी लक्ष्मी चौहान, सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।