पूर्णागिरि मेले के लिए स्वच्छता पहल: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 06 बायो टॉयलेट वैन को दिखाई हरी झंडी
खटीमा, 28 अक्टूबर 2025 (समय बोल रहा) – मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज खटीमा स्थित अपने निजी आवास नगला तराई से छह (06) मोबाइल टॉयलेट वैन को हरी झंडी दिखाकर जनपद चंपावत के लिए रवाना किया। यह पहल विशेष रूप से पूर्णागिरि मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा और क्षेत्र में स्वच्छता एवं जन स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है।

मुख्यमंत्री की प्रेरणा से सीएसआर पहल
मुख्यमंत्री श्री धामी की प्रेरणा और मार्गदर्शन से, यह महत्वपूर्ण पहल रेकिट (Reckitt) और प्लान इंडिया (Plan India) संस्थाओं द्वारा कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत की गई है। रेकिट संस्था ने पूर्णागिरि मेले के दौरान उपयोग के लिए जिला प्रशासन चंपावत को ये अत्याधुनिक मोबाइल टॉयलेट वैन उपलब्ध कराए हैं।
श्री धामी ने इस मौके पर कहा कि, “पूर्णागिरि मेला उत्तराखंड का एक महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन है, और यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है। यह सीएसआर पहल स्वच्छता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है और मैं रेकिट व प्लान इंडिया का धन्यवाद करता हूँ।”
सुविधाओं से युक्त हैं मोबाइल टॉयलेट वैन
रवाना किए गए इन छह टॉयलेट वैनों को विशेष रूप से श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है।
- इन छह वैनों में कुल चार महिला शौचालय और चार पुरुष शौचालय की व्यवस्था है।
- इसके साथ ही, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रत्येक वैन में दो चेंजिंग रूम भी उपलब्ध कराए गए हैं।
इन वैनों के उपयोग से मेले क्षेत्र में स्वच्छता मानकों को बनाए रखने और खुले में शौच की समस्या को नियंत्रित करने में बड़ी मदद मिलेगी।
इस अवसर पर प्रमुख अधिकारी रहे मौजूद
टॉयलेट वैन को फ्लैग ऑफ करने के दौरान कई वरिष्ठ पदाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मौजूद गणमान्य व्यक्तियों में शामिल थे:
- अध्यक्ष नगर पालिका रमेश चंद्र जोशी
- दर्जा मंत्री अनिल कपूर डब्बू
- जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर नितिन सिंह भदौरिया
- जिलाधिकारी चंपावत मनीष कुमार
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) मणिकांत मिश्रा
- मुख्य विकास अधिकारी (CDO) दिवेश शाशनी
- अपर जिलाधिकारी (ADM) कौस्तुभ मिश्रा
- अन्य प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय कार्यकर्ता
मुख्यमंत्री ने इस पहल से जुड़े सभी अधिकारियों और संस्थाओं की सराहना की और उम्मीद जताई कि यह वैन पूर्णागिरि मेले की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने में सहायक सिद्ध होंगी।

