समय बोल रहा (रिपोर्टर -अभिषेक सुधा)- रूद्रपुर 06 जून 2024-
मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने मनरेगा, एनआरएलएम, लखपति दीदी, पीएम आवास (ग्रामीण), पीएम जनमन, आधार सीडिंग, सारा के अन्तर्गत जल संरक्षण आदि योजनान्तर्गत चल रहे कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक सभी खण्ड विकास अधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में की। सीडीओ ने प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत लक्ष्य के सापेक्ष स्वीकृत आवास, अनुपलब्ध तथा भूमिहीन व्यक्तियों के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए निर्देश दियें कि आवासहीन परिवारों को शीघ्रता से आवास उपलब्ध हो, इसलिए सभी अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेते हुए कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होने समस्त विकास खण्डों में वसूली प्रक्रिया में शिथिलता लाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा निर्माणाधीन आवासों को जल्द पूर्ण कराये तथा विवादित प्रकरणों जो न्यायालयों में लम्बित है के लिये राजस्व विभाग से समन्वय करते हुये नई भूमि का चयन करें। सीडीओ नें सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले ग्राम विकास अधिकारियों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही अमल में लाई जाये।
सीडीओ ने निर्देशित करते हुए कहा कि मनरेगा के अन्तर्गत प्रोजेक्ट उन्नति हेतु लाभार्थियों को उचित प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा एनआरएलएम के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों को बैंकों के माध्यम से वित्त पोषण कराना सुनिश्चित करे। उन्होंने लखपति दीदी योजना को परवान चढ़ाने हेतु सर्वे कार्य में तेजी लाकर सर्वे कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होने सारा के अन्तर्गत जल संरक्षण के कार्यो की प्रगति की भी समीक्षा करते हुये कहा कि रिचार्ज पीट, रिचार्ज साफ्ट, पौधारोपण आदि की कार्ययोजनाएं ग्राम पंचायत वार बनाये। उन्होने कहा कि 10 जून से 16 जून 2024 तक जनपद व विकास खण्ड स्तर पर जल संरक्षण उत्सव मनाया जाना है इस हेतु जल संरक्षण क्षेत्र में यदि कोई संस्था/एनजीओ कार्य कर रहे है तो उनको भी शामिल करें व इसी के साथ विचार गोष्ठी का भी आयोजन करें।
बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए अजय सिंह, निदेशक आरसेटी वरूण पंत, खण्ड विकास अधिकारी बी बी जोशी, के एस सामंत, कुन्दन सिंह, असित आनंद, कमल किशोर पांडे, धर्मेन्द्र सिंह सहित डीपीओ, बीएमएम व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।