भारी वर्षा व जल भराव को देखते हुये जिलाधिकारी उदयराज सिंह, प्रातः ही सितारगंज, खटीमा क्षेत्र में भ्रमण पर निकले।
बलविंदर साहनी रूद्रपुर (समय बोल रहा)- भारी वर्षा व जल भराव को देखते हुये जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने सोमवार प्रातः ही सितारगंज, खटीमा क्षेत्र में भ्रमण पर निकले। उन्होने किच्छा, सितारगंज होते हुये झनकट, चकरपुर, खटीमा, लोहियाहैड, नगला तराई सहित अनेक जल भराव क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने अधिकारियों को तत्काल…

