काशीपुर में भगवान महावीर जयंती पर भव्य आयोजन, शोभायात्रा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंजा शहर

काशीपुर, 10 अप्रैल 2025 (समय बोल रहा):काशीपुर के बाबा रिसोर्ट, मानपुर रोड पर भगवान महावीर जयंती के उपलक्ष्य में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जैन धर्म के मूल सिद्धांतों और भगवान महावीर के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाना रहा। इस मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, धार्मिक प्रवचनों और शोभायात्रा के…

Read More
काशीपुर, 4 अप्रैल 2025 (समय बोल रहा)। काशीपुर पुलिस ने हाल ही में तीन गंभीर मामलों का खुलासा करते हुए एक बार फिर अपनी सतर्कता और कर्तव्यपरायणता का परिचय दिया है। इन मामलों में एक युवती के अपहरण का प्रयास, भारी मात्रा में गांजा तस्करी और एक चोरी की बाइक की बरामदगी शामिल हैं। पुलिस ने सभी मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 12 घंटे में अपहरण की कोशिश नाकाम, आरोपी गिरफ्तार उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के ग्राम सादीनगर हजीरा मिलक निवासी तेजपाल सिंह ने काशीपुर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उनकी नाबालिग पुत्री पास की दुकान से राशन लेने गई थी। इसी दौरान दो अज्ञात युवकों ने उसे जबरन कार में बिठाकर अपहरण करने की कोशिश की। युवती की सूझबूझ ने उसे बचा लिया—उसने चलती कार के स्टेयरिंग पर लात मार दी, जिससे गाड़ी खेत में जा घुसी। शोर सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे, तब तक आरोपी युवती को छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज 12 घंटे में दोनों आरोपियों—जसविन्दर सिंह पुत्र अंग्रेज सिंह और जसपाल सिंह उर्फ मोनू, निवासी ग्राम अजीतपुर थाना आईटीआई—को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी दीपक सिंह, कोतवाली प्रभारी अमर चंद्र शर्मा, उपनिरीक्षक मनोज धोनी, हेड कांस्टेबल संजय सिंह और कांस्टेबल दिनेश शामिल थे। गांजा तस्करी में महिला गिरफ्तार, 3.710 किलो गांजा बरामद देवभूमि उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संकल्प और एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशों के तहत चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत काशीपुर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने एक लाख रुपये मूल्य का 3 किलो 710 ग्राम अवैध गांजा बरामद करते हुए एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला पूजा पत्नी राजू, निवासी ग्राम रम्पुरा, काशीपुर की पहचान की गई है। पुलिस ने उसे उस समय गिरफ्तार किया जब वह गांजे की डिलीवरी देने जा रही थी। पुलिस टीम में सीओ दीपक सिंह, उपनिरीक्षक चंदन सिंह (चौकी प्रभारी कुण्डेश्वरी), उपनिरीक्षक संतोष देवरानी, कांस्टेबल मुकेश कुमार, दर्शन सिंह, वीरेन्द्र सिंह और महिला कांस्टेबल नेहा मेहता शामिल रहे। चोरी की बाइक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार इधर ग्राम बैंतवाला कुण्डा निवासी जमील अहमद पुत्र अलताफ की कुछ समय पहले चोरी गई बाइक को कटोराताल पुलिस चौकी की टीम ने बरामद कर लिया। इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है—अजीम उर्फ पांडे उर्फ पांडा पुत्र मोहम्मद सद्दीक और गौरव उर्फ लक्की पुत्र योगेश जोशी, दोनों निवासी मछली बाजार, ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद। पुलिस के अनुसार ये आरोपी बाइक को बेचने की फिराक में थे। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी विपुल जोशी और उनकी टीम ने उल्लेखनीय कार्य किया। चोरी की बाइक को सुरक्षित मालिक तक पहुंचाने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया था।

काशीपुर: अपहरण, गांजा तस्करी और चोरी की बाइक में 3 मामलों का पुलिस ने किया खुलासा

काशीपुर, 4 अप्रैल 2025 (समय बोल रहा)। काशीपुर पुलिस ने हाल ही में तीन गंभीर मामलों का खुलासा करते हुए एक बार फिर अपनी सतर्कता और कर्तव्यपरायणता का परिचय दिया है। इन मामलों में एक युवती के अपहरण का प्रयास, भारी मात्रा में गांजा तस्करी और एक चोरी की बाइक की बरामदगी शामिल हैं। पुलिस…

Read More
काशीपुर ,30 मार्च 2025 (समय बोल रहा ) चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर हिंदू नववर्ष संवत 2082 के आगमन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) द्वारा नगर में पथ संचलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने अनुशासन और एकता का परिचय देते हुए भव्य रैली निकाली। कार्यक्रम का आयोजन काशीपुर रामलीला ग्राउंड ,व ग्रामीण मंडल का कार्यक्रम शिवलालपुर अमरझंडा में किया गया था , जहां से पथ संचलन का शुभारंभ हुआ। नगर में गुंजायमान हुआ राष्ट्रभक्ति का स्वर पथ संचलन रामलीला ग्राउंड से प्रारंभ होकर चीमा चौराहा, माता मंदिर रोड, रतन सिनेमा रोड, डॉक्टर लाइन, मुल्तानी मोड़, मां मंसा देवी मंदिर, गंगे बाबा रोड, किला बाजार, मेन बाजार होते हुए महाराणा प्रताप चौक पर संपन्न हुआ। नगर के विभिन्न मार्गों पर स्वयंसेवकों के स्वागत में पुष्प वर्षा की गई और कई स्थानों पर स्थानीय नागरिकों ने आरएसएस कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण इस वर्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने अपने 100 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। इस ऐतिहासिक अवसर पर पूरे देशभर में संघ द्वारा विभिन्न आयोजनों की श्रृंखला चलाई जा रही है। इसी कड़ी में काशीपुर में यह पथ संचलन निकाला गया, जिसमें संघ के पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों ने भाग लिया। हिंदू नववर्ष का महत्व कालगणना के अनुसार हिंदू नववर्ष सबसे पुराना नववर्ष माना जाता है। इस दिन ऋतु परिवर्तन होता है और प्रकृति में नवचेतना का संचार होता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूरे वर्ष में छह उत्सव मनाता है, जिनमें पहला उत्सव हिंदू नववर्ष होता है। इसी दिन संघ के प्रथम सरसंघचालक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार का जन्मदिवस भी मनाया जाता है। संघ प्रचार प्रमुख ने क्या कहा? महानगर प्रचार प्रमुख ने बताया कि पथ संचलन में नगर प्रखंड के सैकड़ों स्वयंसेवकों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि संघ का उद्देश्य समाज में राष्ट्रभक्ति और संगठन को बढ़ावा देना है। इस प्रकार के आयोजनों से हिंदू संस्कृति और परंपराओं के प्रति नई पीढ़ी को जागरूक किया जाता है। नगरवासियों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा इस अवसर पर नगरवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पूरे आयोजन के दौरान राष्ट्रभक्ति का माहौल बना रहा। जगह-जगह लोगों ने संघ कार्यकर्ताओं का स्वागत किया और पूरे नगर में हिंदू नववर्ष की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया गया। संघ की बढ़ती लोकप्रियता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्षों के सफर को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। संघ अपने अनुशासन, सेवा कार्यों और राष्ट्रभक्ति के कारण जन-जन तक अपनी पहचान बना चुका है। इस अवसर पर संघ के कार्यकर्ताओं ने देश सेवा और समाज कल्याण के कार्यों को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता

हिंदू नववर्ष पर काशीपुर में RSS का भव्य पथ संचलन, जगह-जगह हुआ स्वागत

काशीपुर ,30 मार्च 2025 (समय बोल रहा ) चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर हिंदू नववर्ष संवत 2082 के आगमन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) द्वारा नगर में पथ संचलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने अनुशासन और एकता का परिचय देते हुए भव्य रैली निकाली। कार्यक्रम का आयोजन काशीपुर रामलीला ग्राउंड…

Read More
काशीपुर 28 मार्च 2025 (समय बोल रहा) – उत्तराखंड के काशीपुर में माँ बाल सुंदरी देवी चैती मेला 30 मार्च से 27 अप्रैल तक आयोजित होगा। इस वार्षिक मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसे देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा, स्वच्छता, चिकित्सा सेवाओं, पार्किंग और यातायात प्रबंधन को लेकर विशेष इंतजाम किए हैं। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बैठक कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले को सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाया जाए। सुरक्षा के कड़े इंतजाम, लगेगा CCTV नेटवर्क काशीपुर में आयोजित माँ बाल सुंदरी देवी चैती मेले के दौरान प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए CCTV कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं। मेले में 40 होमगार्ड, 70 पीआरडी कर्मी और महिला सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाएगी। साथ ही, पुलिस और अग्निशमन विभाग की अस्थायी चौकियां बनाई जाएंगी ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष स्वास्थ्य सेवाएं प्रशासन ने चिकित्सा सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मेले में एम्बुलेंस, डॉक्टरों की टीम और प्राथमिक उपचार केंद्रों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। रैन बसेरों और स्वच्छता का रखा जाएगा ध्यान चैती मेले के दौरान रैन बसेरों में सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी ताकि दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साफ-सफाई और शौचालयों की उचित व्यवस्था के लिए प्रशासन ने विशेष दल तैनात किए हैं। अग्निशमन और आपातकालीन व्यवस्थाएं होंगी सख्त जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने निर्देश दिए हैं कि दुकानदारों को अपनी दुकानों में अग्निशमन यंत्र रखना अनिवार्य होगा ताकि किसी भी प्रकार की आगजनी की घटना को रोका जा सके। सरकारी योजनाओं का होगा प्रचार-प्रसार माँ बाल सुंदरी देवी चैती मेला सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि प्रशासन इसे विभिन्न विकासपरक सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार का भी मंच बनाएगा। मेलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं को सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए विशेष स्टॉल लगाए जाएंगे। प्रशासनिक बैठक में लिए गए अहम फैसले मेले की तैयारियों को लेकर हुई प्रशासनिक बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, एसपी काशीपुर अभय सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की और अधिशासी अभियंता आरडब्ल्यूडी अमित भारती सहित कई अधिकारी शामिल हुए। बैठक के दौरान सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई और मेले को सुव्यवस्थित रूप से संचालित करने के निर्देश दिए गए। श्रद्धालुओं को मिलेगा धार्मिक और सांस्कृतिक अनुभव काशीपुर का चैती मेला उत्तराखंड का एक प्रमुख धार्मिक आयोजन है, जहां हजारों श्रद्धालु माँ बाल सुंदरी देवी के दर्शन के लिए आते हैं। इसके अलावा, मेले में लोक संस्कृति, हस्तशिल्प, झूले और पारंपरिक व्यंजन भी आकर्षण का केंद्र होते हैं। काशीपुर में 30 मार्च से 27 अप्रैल तक चलने वाले चैती मेले की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रशासन की ओर से हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि यह मेला

30 मार्च से 27 अप्रैल तक चलेगा चैती मेला, प्रशासन ने की पुख्ता तैयारी

काशीपुर 28 मार्च 2025 (समय बोल रहा) – उत्तराखंड के काशीपुर में माँ बाल सुंदरी देवी चैती मेला 30 मार्च से 27 अप्रैल तक आयोजित होगा। इस वार्षिक मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसे देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा, स्वच्छता, चिकित्सा सेवाओं, पार्किंग और यातायात प्रबंधन को लेकर विशेष इंतजाम…

Read More
गिरध्यामुंशी, भरतपुर काशीपुर, 20 मार्च 2025 (समय बोल रहा) – भरतपुर काशीपुर स्थित बगीची गुरुद्वारे में श्री श्री 108 बाबा अजीत सिंह के आगमन में भव्य दीवान सजाया गया। इस पावन अवसर पर शबद कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और गुरबाणी का आनंद लिया। 1952 से जारी है आध्यात्मिक परंपरा यह स्थान 1952 में संत बाबा बसंत सिंह द्वारा तुमरिया नदी के किनारे तपस्या करने के बाद स्थापित किया गया था। तब से यह गुरुद्वारा श्रद्धालुओं के लिए आस्था और आध्यात्मिक शांति का केंद्र बना हुआ है। समागम में मौजूद श्रद्धालु इस धार्मिक आयोजन में जत्थेदार गुरनाम सिंह, जोगा सिंह, जगतार सिंह भुल्लर, छिंदर सिंह, हरजिंदर सिंह सतनाम भुल्लर, कश्मीर सिंह पन्नू, गुरताज भुल्लर (ब्लॉक प्रमुख), जितेंद्र सिंह पन्नू, जगरूप सिंह पन्नू, रवि साहनी, असीम साहनी, उदित सुधा, महेंद्र सिंह, गुरदेव सिंह, हरदेव सिंह, कुलदीप सिंह, तरसेम सिंह, हरनूर भुल्लर, प्रीतम सिंह, चिंदर भुल्लर, तरसेम सिंह सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे। श्री श्री 108 बाबा अजीत सिंह का संदेश इस अवसर पर श्री श्री 108 बाबा अजीत सिंह ने संगत को संबोधित करते हुए गुरु गोविंद सिंह के आदर्शों पर चलने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि साधुओं और संतों का सम्मान करें, नशे से दूर रहें और सच्चे पंथ के मार्ग पर चलें। उन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब की मर्यादा बनाए रखने और मांसाहार छोड़कर शाकाहारी बनने का आह्वान किया। गुरु गोविंद सिंह और सिख इतिहास बाबा अजीत सिंह ने गुरु गोविंद सिंह के बलिदानों और उनकी शिक्षाओं का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह ने 1699 में बैसाखी के दिन पांच प्यारों की स्थापना की थी, जिन्होंने सिख धर्म की नींव को मजबूत किया। इन पांच प्यारों - भाई साहिब सिंह, भाई धर्म सिंह, भाई हिम्मत सिंह, भाई मोहकम सिंह और भाई दया सिंह ने सिख धर्म के सिद्धांतों को अपनाकर दुनिया को एक नया संदेश दिया। उन्होंने संगत को प्रेरित किया कि वे गुरबाणी का अध्ययन करें, रोज़ाना सिमरन और पाठ करें, और गुरु ग्रंथ साहिब में बताए गए मार्ग पर चलें। श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद समागम में श्रद्धालुओं ने गुरबाणी कीर्तन का आनंद लिया और गुरुद्वारे में मत्था टेककर श्री श्री 108 बाबा अजीत सिंह का आशीर्वाद प्राप्त किया। पूरे आयोजन के दौरान भक्तिमय वातावरण बना रहा, जिससे संगत को आध्यात्मिक शांति का अनुभव हुआ।

गिरध्यामुंशी, काशीपुर: श्री श्री 108 बाबा अजीत सिंह के आगमन में बगीची गुरुद्वारे में भव्य कीर्तन समागम

गिरध्यामुंशी, काशीपुर, 21 मार्च 2025 (समय बोल रहा) – भरतपुर काशीपुर स्थित बगीची गुरुद्वारे में श्री श्री 108 बाबा अजीत सिंह के आगमन में भव्य दीवान सजाया गया। इस पावन अवसर पर शबद कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और गुरबाणी का आनंद लिया। 1952 से जारी है…

Read More
काशीपुर, 19 मार्च 2025 (समय बोल रहा) – किसान विकास क्लब (केवीसी) उत्तराखंड की मासिक बैठक आज दिनांक 19 मार्च को प्रातः 11 बजे अनाज मंडी काशीपुर के गेस्ट हाउस में आयोजित की जाएगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में नवनिर्वाचित महापौर दीपक बाली को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में सोलर एनर्जी से संबंधित जानकारी देने के लिए धामपुर के सोलर एनर्जी डिस्ट्रीब्यूटर एवं टेक्निकल एक्सपर्ट विनीत गुप्ता को आमंत्रित किया गया है। किसानों को स्थाई लोक अदालत की प्रक्रिया की जानकारी भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ऊधम सिंह नगर के पैनल अधिवक्ताओं द्वारा दी जाएगी, जिससे वे अपने अधिकारों और कानूनी सहायता के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकें। किसानों की समस्याओं पर चर्चा और 5 लक्की ड्रॉ बैठक के दौरान किसानों की विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा की जाएगी, जिसमें खेती से जुड़ी चुनौतियों, सरकारी योजनाओं और तकनीकी समाधान शामिल होंगे। इसके अलावा, बैठक में किसानों के लिए 5 लक्की ड्रॉ खोले जाएंगे, जिससे उपस्थित किसानों को आकर्षक उपहार जीतने का अवसर मिलेगा। सभी किसान भाईयों से बैठक में शामिल होने की अपील क्लब के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा ने सभी किसान भाइयों से इस महत्वपूर्ण बैठक में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है, ताकि वे नई जानकारियों और सुविधाओं का लाभ उठा सकें।

किसान विकास क्लब उत्तराखंड की मासिक बैठक आज, सोलर एनर्जी समाधान और स्थाई लोक अदालत पर चर्चा

काशीपुर, 19 मार्च 2025 (समय बोल रहा) – किसान विकास क्लब (केवीसी) उत्तराखंड की मासिक बैठक आज दिनांक 19 मार्च को प्रातः 11 बजे अनाज मंडी काशीपुर के गेस्ट हाउस में आयोजित की गई थी । इस महत्वपूर्ण बैठक में नवनिर्वाचित महापौर दीपक बाली को सम्मानित किया गया | बैठक में सोलर एनर्जी से संबंधित…

Read More
Chaiti Mela 2025: Record-breaking high tender prices, new record in grandeur

चैती मेला 2025: रिकॉर्डतोड़ टेंडर की ऊंची कीमतें, भव्यता में नया कीर्तिमान

काशीपुर 19 मार्च, 2025 (समय बोल रहा ): उत्तर भारत के सबसे बड़े और भव्य मेलों में से एक चैती मेला 2025 नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है। इस साल मेले की तैयारियों को पहले से अधिक विस्तारित किया गया है और टेंडर की ऊंची कीमतें इस आयोजन की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाती हैं।…

Read More
गढ़ीनेगी 17 मार्च 2025 (समय बोल रहा)  गढ़ीनेगी गांव के ऊर्जावान युवाओं ने एकजुट होकर "युवा शक्ति" संगठन का निर्माण किया है, जो समाज सेवा, धार्मिक आस्था, आधुनिक तकनीक और विकास को साथ लेकर चल रहा है। यह संगठन गांव के हर क्षेत्र में बदलाव लाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य कर रहा है। इनका उद्देश्य न केवल गांव को एक नई पहचान देना है बल्कि समाज को एक सकारात्मक दिशा में ले जाना भी है। "संघर्ष युवाओं का, सम्मान बुजुर्गों का" – युवा शक्ति का संकल्प "युवा शक्ति" का यह नारा उनके विचारों और कार्यों को स्पष्ट रूप से दर्शाता है। ये युवा कठिनाइयों का डटकर सामना करते हुए गांव के बुजुर्गों का सम्मान और देखभाल करना अपना कर्तव्य समझते हैं। युवाओं को जागरूक और उत्साहित करने का अभियान "युवा शक्ति" संगठन न केवल समाज सेवा में अग्रसर है, बल्कि यह गांव के युवाओं को जागरूक करने और उनका उत्साह बढ़ाने का भी कार्य कर रहा है। यह संगठन युवाओं को शिक्षित, आत्मनिर्भर और समाज सेवा के लिए प्रेरित कर रहा है ताकि वे गांव के विकास में अपनी भूमिका निभा सकें। सामाजिक और धार्मिक आयोजनों में सक्रिय भागीदारी "युवा शक्ति" संगठन सामाजिक कार्यों के साथ-साथ धार्मिक आयोजनों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेता है। हाल ही में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर इस संगठन ने गांव के शिव मंदिर को सुंदर तरीके से सजाया और वहां विशाल भंडारे का आयोजन किया। इस आयोजन का उद्देश्य श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न होने देना था। संगठन के युवाओं ने पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था संभाली और सभी भक्तों की सेवा की। निर्माण और स्वच्छता कार्यों में निभाई अहम भूमिका हालांकि युवा शक्ति संगठन के सदस्य न तो वर्तमान में कोई प्रधान हैं और न ही कोई चेयरमैन, फिर भी ये गांव के विकास कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। निर्माण कार्यों में योगदान संगठन के सदस्यों ने गांव में पुलियों, नालियों और अन्य निर्माण कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हाल ही में प्रधान प्रतिनिधि सचिन बठला की गली को जोड़ने का कार्य युवा शक्ति संगठन द्वारा किया गया, जिससे वहां के निवासियों को आने-जाने में सुविधा हो सके। इसके अलावा, कनुज पुजारा के घर के निकट पुलिया का निर्माण कार्य भी युवा शक्ति ने पूरा किया। यह पुलिया वहां के लोगों के लिए बेहद जरूरी थी और इससे ग्रामीणों को काफी सहूलियत मिली। संगठन ने गढ़ीनेगी के विभिन्न इलाकों में जरूरी निर्माण कार्यों को प्राथमिकता दी है, ताकि गांव के लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिल सकें। स्वच्छता अभियान इसके साथ ही, युवा शक्ति संगठन गांव में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य कर रहा है। हाल ही में गांव में नाली सफाई अभियान चलाया गया, जिससे ग्रामीणों को साफ-सुथरा वातावरण मिल सके। यह पहल गांव में स्वच्छता और स्वास्थ्य को बनाए रखने में सहायक सिद्ध हो रही है। तकनीक और परंपरा का अनूठा संगम "युवा शक्ति" के सदस्य आधुनिक युग की तकनीक को अपनाकर गांव के विकास की नई राह बना रहे हैं। ये युवा तकनीकी जागरूकता फैलाने के साथ-साथ संस्कार और परंपराओं को भी सहेज रहे हैं। इनका उद्देश्य गांव के हर युवा को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाना है ताकि गढ़ीनेगी का हर नागरिक आगे बढ़ सके। निःशुल्क परिवहन सेवा और समाज कल्याण कार्य "युवा शक्ति" ने हाल ही में दुर्गापुर मेले के दौरान निःशुल्क परिवहन सेवा शुरू की। इस सेवा का उद्देश्य था कि गांव के बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे बिना किसी कठिनाई के मेले तक पहुंच सकें। यह सेवा खासतौर पर उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी साबित हुई जो स्वयं मेला स्थल तक जाने में असमर्थ थे। नशे के खिलाफ अभियान और समाज सुधार की दिशा में कदम आज के दौर में नशाखोरी एक गंभीर समस्या बन चुकी है, और इस बुराई को मिटाने के लिए युवा शक्ति संगठन ने एक नशा मुक्ति अभियान शुरू किया है। संगठन के सदस्य गांव के युवाओं को नशे से दूर रहने की प्रेरणा दे रहे हैं और इसके दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता फैला रहे हैं। यह पहल समाज में एक बड़ा बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। गढ़ीनेगी को नई पहचान देने का संकल्प "युवा शक्ति" संगठन का मुख्य उद्देश्य गढ़ीनेगी को एक विकसित गांव बनाना है, जहां शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सामाजिक एकता को बढ़ावा दिया जाए। ये युवा गांव के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। संगठन का हर सदस्य इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पूरे जोश और समर्पण के साथ कार्य कर रहा है। "युवा शक्ति" आने वाले समय में एक नई पहचान बनाएगी गढ़ीनेगी का युवा शक्ति परिवार यह साबित कर चुका है कि जब युवा एकजुट होकर किसी लक्ष्य के लिए कार्य करते हैं, तो वे समाज में एक नई क्रांति ला सकते हैं। इनकी यह पहल पूरे समाज के लिए प्रेरणादायक है और यह संगठन आने वाले समय में गढ़ीनेगी को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाने का संकल्प रखता है।

गढ़ीनेगी का युवा शक्ति परिवार: सेवा, संस्कार और विकास की नई क्रांति

गढ़ीनेगी 17 मार्च 2025 (समय बोल रहा)  गढ़ीनेगी गांव के ऊर्जावान युवाओं ने एकजुट होकर “युवा शक्ति” संगठन का निर्माण किया है, जो समाज सेवा, धार्मिक आस्था, आधुनिक तकनीक और विकास को साथ लेकर चल रहा है। यह संगठन गांव के हर क्षेत्र में बदलाव लाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य कर रहा है।…

Read More
16 मार्च 2025 (समय बोल रहा)जसपुर16 मार्च 2025 (समय बोल रहा) भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज पाल के प्रथम जिला काशीपुर भ्रमण के तहत जसपुर में कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों ने उनका भव्य स्वागत किया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, उत्तराखंड बॉर्डर के ग्राम अंगदपुर से उनका यात्रा शुभारंभ हुआ, जहां ढोल-नगाड़ों, आतिशबाजी और पुष्प वर्षा के साथ कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। यात्रा के दौरान पूरनपुर नदी, महुआ डाबरा पेट्रोल पंप, नगर पंचायत मावड़ावरा, जयपुर गांधी पार्क, जसपुर बाजार, जीएसआई बस अड्डा, ज्ञान नगर टोल प्लाजा, लालपुर बक्सौरा चौक, कुंडा चौराहा, पवार रिजॉर्ट, संजीवनी हॉस्पिटल, काशीपुर महाराणा प्रताप चौक, द्रोणा सागर टीवीएस एजेंसी, चैती चौराहा, कुंडेश्वरी शहीद चौक सहित कई स्थानों पर जनता ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। जनसभाओं को किया संबोधित मनोज पाल ने विभिन्न जनसभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा हाईकमान और प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी और विश्वास उन पर जताया है, उसे वे पूरी निष्ठा से निभाएंगे। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों व जनहित में किए गए कार्यों की जानकारी जनता को दी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि पार्टी सभी का सम्मान करेगी और बिना किसी भेदभाव के संगठन को मजबूत बनाने का कार्य करेगी। कार्यकर्ताओं का उत्साह जुलूस के दौरान जसपुर, लालपुर, कुंडा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी और फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, मंडल अध्यक्ष, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। उपस्थित गणमान्य इस स्वागत समारोह में ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर, सीमा चौहान, आकांक्षा ठाकुर, मिथलेश देवी, सुखदेव प्रधान, लाडी, संजय रावल, अरुण शर्मा, संजय कश्यप, यश चौहान, सुभाष चौहान, मंडल अध्यक्ष राजकुमार चौहान, राजकुमार गुंबर, शीतल जोशी, रवि साहनी, कुलदीप बंसल, खड़क सिंह चौहान, सत्यपाल सिंह, सतनाम सिंह भुल्लर, गुरनाम सिंह, हरिओम सुधा, सचिन बाठला, रूपेश बाठला,

भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज पाल का जसपुर में भव्य स्वागत

जसपुर16 मार्च 2025 (समय बोल रहा) भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज पाल के प्रथम जिला काशीपुर भ्रमण के तहत जसपुर में कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों ने उनका भव्य स्वागत किया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, उत्तराखंड बॉर्डर के ग्राम अंगदपुर से उनका यात्रा शुभारंभ हुआ, जहां ढोल-नगाड़ों, आतिशबाजी और पुष्प वर्षा के साथ कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।…

Read More