Samay

IMG 20251115 WA0071

नानकमत्ता से बड़ी खबर: CM धामी ने जनजाति गौरव दिवस पर 1 करोड़ का लोकार्पण

नानकमत्ता 15 नवंबर 2025 (समय बोल रहा) भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।मुख्यमंत्री ने 967.98 लाख रुपये की लागत से बनने वाले महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय, नानकमत्ता का शिलान्यास किया तथा…

Read More
जसपुर 12 नवंबर 2025  (समय बोल रहा) जसपुर क्षेत्र के कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बवारखेड़ा में बीते तीन दिनों से लापता दो वर्षीय मासूम बच्ची लाईबा (पुत्री अशफाक) की तलाश मंगलवार को एक दुखद अंत के साथ समाप्त हो गई। डॉग स्क्वायड की टीम ने बच्ची का शव घर के पास स्थित एक तालाब से बरामद कर लिया है। सीओ दीपक सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बच्ची का शव उसके घर से करीब 30-40 मीटर की दूरी पर स्थित तालाब में मिला है। तीन दिन से जारी थी सघन तलाशी बच्ची लाईबा बीती नौ नवंबर (रविवार) की दोपहर लगभग तीन बजे अपने घर के पास से अचानक लापता हो गई थी। गुमशुदगी की सूचना के बाद से ही पुलिस टीम लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी। सोमवार को सीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड टीम ने बवारखेड़ा और आस-पास के क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया। डॉग स्क्वायड ने किया शव बरामद मंगलवार को दोपहर लगभग 11:30 बजे, डॉग स्क्वायड की टीम ने गहन तलाशी के दौरान तालाब से बच्ची के शव को बरामद किया। शव मिलने की सूचना पर पूरे परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन सदमे में हैं और इलाके में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने कानूनी औपचारिकताएं पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की आगे की जांच जारी है।

कुंडा थाना क्षेत्र : लापता 3 वर्षीय लाइबा का शव तालाब से बरामद, परिवार में कोहराम

जसपुर 12 नवंबर 2025  (समय बोल रहा) जसपुर क्षेत्र के कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बवारखेड़ा में बीते तीन दिनों से लापता 3 वर्षीय मासूम बच्ची लाईबा (पुत्री अशफाक) की तलाश मंगलवार को एक दुखद अंत के साथ समाप्त हो गई। डॉग स्क्वायड की टीम ने बच्ची का शव घर के पास स्थित एक तालाब से…

Read More
रुद्रपुर  11 नवंबर 2025 (समय बोल रहा ) जिलाधिकारी नितिन सिंह भदोरिया ने जिले की चीनी मिलों में गन्ना पेराई सत्र शुरू करने की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में किसानों की सुविधाओं को प्राथमिकता देने और क्रय केंद्रों पर पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में अधिशासी निदेशकों ने बताया कि गन्ना पेराई सत्र की शुरुआत निम्न तिथियों पर होगी: नादेही चीनी मिल: बुधवार, 12 नवंबर से किच्छा चीनी मिल: 16 नवंबर से बाजपुर चीनी मिल: 17 नवंबर से जिलाधिकारी नितिन सिंह भदोरिया ने सभी अधिशासी निदेशकों को पेराई हेतु चीनी मिलों की सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पारदर्शिता और किसान निवारण डेस्क अनिवार्य जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि आवंटित गन्ना केंद्रों में मिलों के बीच बेहतर समन्वय के साथ कार्य किया जाए। किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न आए, इसके लिए सभी क्रय केंद्रों पर शिकायत निवारण डेक्स स्थापित किए जाएं। पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी क्रय केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने को अनिवार्य किया गया है। घटतौली पर सख्त कार्रवाई जिलाधिकारी ने घटतौली (वजन में हेराफेरी) को लेकर सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि क्रय केंद्रों पर घटतौली कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए उप जिलाधिकारी क्रय केंद्रों का नियमित औचक निरीक्षण करेंगे और किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर तत्काल कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त, ठंड को देखते हुए सभी केंद्रों पर किसानों के लिए अलाव जलाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए, जिसके लिए संबंधित निकायों से समन्वय स्थापित करने को कहा गया है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को गन्ना कृषकों को उन्नत गन्ना बीज उपलब्ध कराने तथा गन्ना उत्पादन हेतु उन्हें लगातार प्रेरित करने की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शासनी, आयुक्त गन्ना टी0एस0 मार्ताेलिया, नादेही, किच्छा और बाजपुर चीनी मिल के अधिशासी निदेशक, सहायक आयुक्त गन्ना शैलेंद्र सिंह, एआरटीओ संदीप वर्मा, नवीन सिंह और उपजिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे।

नादेही मिल में 12 को, किच्छा में 16 और बाजपुर में 17 नवंबर से शुरू होगी गन्ना पेराई

रुद्रपुर  11 नवंबर 2025 (समय बोल रहा ) जिलाधिकारी नितिन सिंह भदोरिया ने जिले की चीनी मिलों में गन्ना पेराई सत्र शुरू करने की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में किसानों की सुविधाओं को प्राथमिकता देने और क्रय केंद्रों पर पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक…

Read More
'विकसित उत्तराखंड' निर्माण में प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन से ऊर्जा मिलेगी - महेंद्र भट्ट देहरादून, 08 नवंबर (समय बोल रहा ) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी 9 नवंबर को राज्य स्थापना के रजत जयंती मुख्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने का दावा किया है। इस ऐतिहासिक आयोजन को भव्य बनाने के लिए प्रदेशाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने पार्टी के सभी जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों से अधिकतम जनसहभागिता सुनिश्चित कराने का आग्रह किया है। श्री भट्ट ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री के प्रेरणादायक मार्गदर्शन से प्राप्त ऊर्जा को लेकर समूचा प्रदेश, विकसित उत्तराखंड से विकसित भारत निर्माण की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेगा। भव्य आयोजन की विशेष तैयारियां प्रदेश मीडिया प्रमुख मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी दी कि राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर प्रधानमंत्री का आगमन राज्यवासियों के लिए दोहरी खुशी का क्षण है। उन्होंने बताया कि 9 नवंबर को होने वाले मुख्य समारोह को शानदार बनाने के लिए पार्टी विशेष प्रयास कर रही है। चौहान ने कहा, "हमारी कोशिश है कि राज्य की 25 वर्षीय विकास यात्रा के इस महत्वपूर्ण पड़ाव पर अधिक से अधिक लोग साक्षी बनें।" इसके लिए आयोजन स्थल पर लोगों की सुगमता से पहुंच सुनिश्चित करने हेतु संगठनात्मक जनपदों—देहरादून महानगर, देहरादून ग्रामीण, ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की, कोटद्वार और पौड़ी—की टीम को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है। पार्टी के सांसद, विधायक, नगर निगम, नगर पालिका और जिला पंचायत के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से भी बड़ी संख्या में जनता को कार्यक्रम से जोड़ने का अपील की गई है। प्रदेश मीडिया प्रमुख ने कहा कि राज्यवासियों में रजत जयंती समारोह के प्रति उत्साह और प्रधानमंत्री मोदी के प्रति प्रेम को देखते हुए पार्टी को भरोसा है कि कार्यक्रम में एक लाख से अधिक जनता का आशीर्वाद मिलेगा। पीएम मोदी देवभूमि के संरक्षक समारोह को सफल बनाने की दृष्टि से प्रदेशाध्यक्ष श्री भट्ट ने सभी कार्यकर्ताओं से पुनः जनसहभागिता बढ़ाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी देवभूमि के संरक्षक की भूमिका में सदैव विकास की सौगातें देते आए हैं। उत्तराखंड के प्रति उनके लगाव का ही परिणाम है कि लाखों करोड़ की विकास परियोजनाएं केंद्र के सहयोग से संचालित हैं। भट्ट ने कहा कि राज्य जब अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने का उत्सव मना रहा है, तो अभिभावक के रूप में मोदी जी का आना इस पल को और भी खास बना देता है। उन्होंने प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि वे बड़ी संख्या में मुख्य समारोह में पहुंचकर प्रधानमंत्री के प्रेरणादायक उद्बोधन का लाभ लें।

विकसित उत्तराखंड’ निर्माण में प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन से ऊर्जा मिलेगी – महेंद्र भट्ट

देहरादून, 08 नवंबर (समय बोल रहा ) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी 9 नवंबर को राज्य स्थापना के रजत जयंती मुख्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने का दावा किया है। इस ऐतिहासिक आयोजन को भव्य बनाने के लिए प्रदेशाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र…

Read More
संतुलित जीवन जिएं, मध्यम मार्ग अपनाएं - सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज काशीपुर, 3 नवम्बर, 2025 (समय बोल रहा ) – ‘‘सांसारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए आध्यात्मिकता को जीवन में अपनाने से जीवन सहज, सुंदर एवं सफल बन जाता है।’’ 78वें निरंकारी संत समागम के तीसरे दिन, रविवार को, सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने उपस्थित विशाल जनसागर को अपने दिव्य प्रवचनों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान करते हुए उपरोक्त भाव व्यक्त किए। मध्यम मार्ग पर बल सतगुरु माता जी ने आगे फरमाया कि केवल भौतिकता में आसक्त रहना अथवा आध्यात्मिक उन्नति के लिए घर परिवार की जिम्मेदारियों से किनारा कर लेना, ये दोनों ही जीवन के चरम छोर हैं। संतों ने हमेशा अलिप्त भाव से संसार में रहकर परमार्थ के मार्ग को अपनाते हुए संतुलित जीवन जीने की बात कही है। जीवन में यदि हम निराकार परमात्मा की उपस्थिति का अहसास करते हुए हर कार्य करते हैं तो वह कार्य निर्लेप भाव से युक्त सेवा ही हो जाता है, जिससे जीवन के दोनों पहलुओं की पूर्ति हो जाती है। वसुधैव कुटुंबकम और प्रेम का संदेश सतगुरु माता जी ने वसुधैव कुटुंबकम की भावना का जिक्र करते हुए कहा कि संत अपने जीवन में आत्मभाव जागृत करके पूरी मानवता के प्रति प्रेम भाव धारण करते हैं। संत सबको एक नज़र से देखते हुए किसी की जाति-पाति, अच्छाई-बुराई, गरीबी-अमीरी अथवा अन्य कोई भी भेदभाव मन में नहीं रखते हैं और जहां भेदभाव नहीं, वहां नफ़रत भी नहीं रहती; रहता है तो केवल प्रेम। उन्होंने अंत में कहा कि प्रेम देना भी है और स्वीकार भी करना है, पर वास्तव में प्रेम बांटने के लिए होता है, केवल बटोरने के लिए नहीं। प्रेम वह भाव है जो जितना देते हैं उतना ही मन खुश रहता है, उसमें वापस पाने की अपेक्षा नहीं रखी जाती। संतों का भाव तो देने का होता है न कि लेने का। ठीक इसी तरह संतुलित भाव को अपनाने से मन में शिकवे की जगह निरंतर शुकराने का भाव उत्पन्न होने लगता है। निरंकारी राजपिता रमित जी का संबोधन सतगुरु माता जी के विचारों से पूर्व आदरणीय निरंकारी राजपिता रमित जी ने संत समागम में उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि कोई सांसारिक प्रेम में डूब जाता है तो वह अपने प्रेमी को ईश्वर का दर्जा देता है और आनंदित रहता है, तो अगर किसी के हृदय में सत्गुरु और परमात्मा के प्रति इलाही प्रेम हो तो वह भक्ति बनकर आनंदित हो उठता है, नाचने-गाने लगता है। फिर उसे किसी की भी कमियां नज़र आनी बंद हो जाती हैं, सारा विश्व ईश्वर का रूप नज़र आने लगता है, हर तरफ उसे ईश्वर के ही दर्शन होने लगते हैं अर्थात् प्रेम एक अद्भुत शक्ति है, इसलिए संसार में अगर प्राप्त करने योग्य कुछ है तो यही अटल सच्चाई है, यही अलौकिक प्रेम है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्राप्त किए आशिष इससे पूर्व हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने समागम में पधारकर सतगुरु के आशिष प्राप्त किए। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि निरंकारी मिशन आत्ममंथन, आत्मसुधार एवं समाज निर्माण का प्रेरणा स्रोत है। यहां सारे भेदभावों से ऊपर उठकर मानव को मानव बनने की शिक्षा दी जाती है। आध्यात्मिक जागरूकता के साथ साथ मिशन समाज कल्याण के कार्यों में भी अनुकरणीय योगदान दे रहा है जो अत्यंत सराहनीय है। स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण के कार्य मिशन के स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संत समागम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी व्यापक प्रबंध किया गया है। चिकित्सा व्यवस्था: समागम परिसर में 8 एलोपैथिक तथा 6 होम्योपैथिक डिस्पेन्सरियों की सेवा निरंतर जारी रही। साथ ही 15 प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र एवं 1 कायरोप्रॅक्टिक शिविर का भी आयोजन किया गया। अस्थायी अस्पताल: गंभीर रोगग्रस्त मरीजों के लिए 120 बेड का एक अस्थायी अस्पताल भी कार्यरत रहा। एंबुलेंस सेवा: मिशन द्वारा 12 एवं हरियाणा सरकार द्वारा 30 एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गई। कायरोप्रॅक्टिक शिविर: अमेरिका एवं यूरोप से 7 और भारत से 4 डॉक्टर्स की टीम सेवारत रही, जिससे करीब 2300 मरीज लाभान्वित हुए। सेवादार: डिस्पेंसरी एवं अस्पताल में 1000 से भी अधिक सेवादारों ने अपनी सेवायें दीं, जिसका लाभ 10,000 से भी अधिक ज़रूरतमंद श्रद्धालुओं ने लिया। भोजन और कैंटीन की व्यवस्था समागम परिसर में चार स्थानों पर कम्युनिटी किचन (लंगर) की व्यवस्था की गई जिसमें विश्वभर से पधारे लाखों श्रद्धालुओं को दिन-रात लंगर उपलब्ध कराया गया। देश-विदेश से आये लाखों श्रद्धालु जब एक साथ बैठकर लंगर ग्रहण कर रहे थे मानो वसुधैव कुटुंबकम का दृश्य साकार हो रहा था। इसके अतिरिक्त समागम स्थल पर 22 कैन्टीनों में अत्यन्त रियायती दरों पर अल्पाहार एवं अन्य सामग्री श्रद्धालुओं की सेवा में उपलब्ध रही। काशीपुर से श्रद्धालुओं की उपस्थिति इस सन्त समागम में विश्वभर से आए लाखों श्रद्धालु सत्गुरु के पावन दर्शनों से आत्मविभोर हो रहे हैं। मुर्शद और मुरीद का यह संगम दिव्यता, भव्यता और आत्मिकता का अद्वितिय नज़ारा है। काशीपुर से भी सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने वहां पहुंचकर सत्संग का लाभ उठाया और सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राज पिताजी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

रुहानियत की अविरल धारा: 78वां निरंकारी संत समागम

संतुलित जीवन जिएं, मध्यम मार्ग अपनाएं – सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज काशीपुर, 3 नवम्बर, 2025 (समय बोल रहा ) – ‘‘सांसारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए आध्यात्मिकता को जीवन में अपनाने से जीवन सहज, सुंदर एवं सफल बन जाता है।’’ 78वें निरंकारी संत समागम के तीसरे दिन, रविवार को, सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने…

Read More
मुख्यमंत्री ने कहा: नगर निकाय राज्य के विकास की रीढ़ हैं; कुमाऊं में पहली बार हुआ ऐसा भव्य आयोजन काशीपुर, 4 नवम्बर, 2025 ( समय बोल रहा ) – उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के पावन अवसर पर आज काशीपुर ने एक ऐतिहासिक दिन का साक्षी बना। माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय दौरे पर काशीपुर पहुंचे और उन्होंने शहरी विकास विभाग, उत्तराखंड सरकार द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय नगर निकाय सम्मेलन का विधिवत शुभारंभ किया। यह भव्य सम्मेलन रामनगर रोड स्थित होटल अनन्या में आयोजित किया गया, जिसमें शहरी विकास को नई दिशा देने के उद्देश्य से प्रदेशभर के शीर्ष पदाधिकारी एकजुट हुए। सम्मेलन में प्रदेश के सभी नगर निगमों के मेयर, नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के अध्यक्ष, नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारीगण (ईओ) शामिल हुए। मुख्यमंत्री का संबोधन: विकास की रीढ़ हैं नगर निकाय बतौर मुख्य अतिथि सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में नगर निकायों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नगर निकाय राज्य के विकास की रीढ़ हैं और इनके सशक्तिकरण से ही राज्य के शहरी विकास को एक नई दिशा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार शहरी क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी निकायों से अपील की कि वे जनता की सुविधा और पारदर्शी शासन व्यवस्था को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता दें, जिससे अंतिम व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुँच सके। तीन सत्रों में विभाजित रहा सम्मेलन काशीपुर के मेयर श्री दीपक बाली ने इस अवसर पर बताया कि यह सम्मेलन बेहद सुनियोजित तरीके से तीन सत्रों में विभाजित किया गया है: पहला सत्र: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का उद्घाटन संबोधन हुआ। दूसरा सत्र: शहरी विकास विभाग की नई योजनाओं का विमोचन किया गया। तीसरा सत्र: इसमें मेयर, चेयरमैन और अधिकारियों ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव एवं विचार साझा किए, जो शहरी नीतियों को बनाने में सहायक होंगे। सम्मेलन स्थल पर नगर निकायों की विकास योजनाओं और उपलब्धियों की एक आकर्षक प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें विभिन्न निकायों द्वारा किए जा रहे कार्यों की झलक देखने को मिली। कुमाऊं में पहली बार भव्य आयोजन मेयर दीपक बाली ने इस आयोजन को काशीपुर के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि यह पहला अवसर है जब कुमाऊं मंडल में इस स्तर का राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया है और इसका आयोजन करने का सौभाग्य नगर निगम काशीपुर को प्राप्त हुआ। उन्होंने अतिथियों के स्वागत में कोई कमी न छोड़ने का आश्वासन देते हुए कहा कि नगर निगम इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए पूर्ण रूप से तैयार था। ये गणमान्य व्यक्ति रहे मौजूद इस महत्वपूर्ण राज्य स्तरीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री धामी के अलावा कई प्रमुख गणमान्य व्यक्ति, जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें शामिल हैं इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, अल्पसंख्यक मोर्चा की उपाध्यक्ष फरजाना बेगम विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, प्रदेश प्रवक्ता गुरविन्दर सिंह चण्डोक, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज पाल, पूर्व सांसद प्रतिनिधि रवि साहनी, संयोग चावला ,पूर्व प्रदेश महामंत्री महिला मोर्चा सीमा चौहान, बृजेश पाल, राजकुमार गुंबर,सुरेंद्र सिंह लवली सहित कई गणमान्य व्यक्ति एवं अधिकारी मौजूद रहे। काशीपुर में हुआ यह राज्य स्तरीय सम्मेलन नगर निकायों के कार्य और विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में नई दिशा और दृष्टि प्रदान करने वाला एक मील का पत्थर साबित होगा।

उत्तराखंड स्थापना दिवस: काशीपुर बना ऐतिहासिक दिन का साक्षी, CM धामी ने किया राज्य स्तरीय नगर निकाय सम्मेलन का शुभारंभ

मुख्यमंत्री ने कहा: नगर निकाय राज्य के विकास की रीढ़ हैं; कुमाऊं में पहली बार हुआ ऐसा भव्य आयोजन काशीपुर, 4 नवम्बर, 2025 ( समय बोल रहा ) – उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के पावन अवसर पर आज काशीपुर ने एक ऐतिहासिक दिन का साक्षी बना। माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय दौरे…

Read More
रूद्रपुर, 03 नवम्बर, 2025 – ( समय बोल रहा) – उत्तराखण्ड के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी कल, 4 नवम्बर मंगलवार को एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं। यह दौरा उत्तराखण्ड राज्य गठन के रजत जयंती वर्ष समारोह की श्रृंखला में आयोजित महत्वपूर्ण शहरी विकास सम्मेलन में प्रतिभाग करने के लिए किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए प्रशासन ने विस्तृत मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया है और सुरक्षा व्यवस्था को अत्यंत कड़ा कर दिया गया है। मुख्यमंत्री धामी का पूरा कार्यक्रम (मिनट-टू-मिनट) मा. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का कार्यक्रम अत्यंत संक्षिप्त और केंद्रित रहेगा। उनका पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है: समयगतिविधिस्थानप्रातः 09:30 बजेहैलीकॉप्टर द्वारा देहरादून से काशीपुर आगमनस्टेडियम हैलीपैड, काशीपुरप्रातः 09:30 बजेस्टेडियम काशीपुर से कार द्वारा प्रस्थानस्टेडियम हैलीपैडप्रातः 09:45 बजेशहरी विकास सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभागहोटल अनन्या, काशीपुरप्रातः 10:35 बजेशहरी विकास सम्मेलन से कार द्वारा प्रस्थानहोटल अनन्याप्रातः 10:45 बजेस्टेडियम हैलीपैड पर आगमनस्टेडियम हैलीपैडप्रातः 10:50 बजेहैलीकॉप्टर द्वारा देहरादून के लिए प्रस्थानस्टेडियम हैलीपैड शहरी विकास सम्मेलन में संबोधन मुख्यमंत्री का मुख्य कार्यक्रम होटल अनन्या, काशीपुर में आयोजित होने वाला शहरी विकास सम्मेलन है। इस सम्मेलन का आयोजन उत्तराखण्ड राज्य गठन के रजत जयंती वर्ष समारोह के तहत किया जा रहा है। माना जा रहा है कि इस मंच से मुख्यमंत्री राज्य के शहरी क्षेत्रों के लिए नई योजनाओं और विकास कार्यों की घोषणा कर सकते हैं, साथ ही राज्य के तेजी से बढ़ते नगरीकरण के विभिन्न पहलुओं पर भी अपना दृष्टिकोण रखेंगे। सुरक्षा और व्यवस्था माननीय मुख्यमंत्री के इस त्वरित दौरे के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं। काशीपुर स्टेडियम हैलीपैड से लेकर होटल अनन्या तक पूरे मार्ग पर पुलिस बल और यातायात कर्मी तैनात रहेंगे। स्थानीय पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा घेरा मजबूत करने के लिए अतिरिक्त बलों की तैनाती की है। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन और प्रस्थान के दौरान यातायात को सुचारु रखने के लिए विशेष व्यवस्थाएं लागू की जाएंगी, ताकि आम जनता को कम से कम असुविधा हो।

कल को काशीपुर में आएंगे सीएम धामी; मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी, सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

रूद्रपुर, 03 नवम्बर, 2025 – ( समय बोल रहा) – उत्तराखण्ड के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी कल, 4 नवम्बर मंगलवार को एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं। यह दौरा उत्तराखण्ड राज्य गठन के रजत जयंती वर्ष समारोह की श्रृंखला में आयोजित महत्वपूर्ण शहरी विकास सम्मेलन में प्रतिभाग करने के लिए किया…

Read More
निरंकार से जुड़कर ही हो पाएगा आत्ममंथन: निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज काशीपुर/दिल्ली, 01 अक्तूबर, 2025 – (रिपोर्ट: समय बोल रहा ) – मानवता की निस्वार्थ सेवा और आध्यात्मिक जागृति का संदेश देने वाले संत निरंकारी मिशन के 78वें वार्षिक निरंकारी संत समागम का भव्य शुभारम्भ , 31 अक्तूबर को सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं आदरणीय निरंकारी राजपिता रमित जी की पावन छत्रछाया में हुआ। 3 नवंबर तक चलने वाले इस चार-दिवसीय समागम में पूरे भारतवर्ष एवं विदेशों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु भक्त सम्मिलित होकर दिव्य आनंद की अनुभूति प्राप्त कर रहे हैं। आत्ममंथन: भीतर की यात्रा का पावन संदेश समागम के पहले दिन, सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने मानवता के नाम अपना पावन संदेश देते हुए आत्ममंथन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने फरमाया, ‘‘आत्ममंथन एक भीतर की यात्रा है। इसे केवल चंचल मन और बुद्धि के स्तर पर नहीं तय किया जा सकता। इसके लिए अपने अंदर आध्यात्मिक रूप में मंथन करने की जरूरत है।’’ सतगुरु माता जी ने आगे समझाया कि हर मानव के अंदर और बाहर एक स्थिर और शाश्वत सत्य (निरंकार) निवास करता है। जब मनुष्य पहले इस सत्य को जान लेता है, तभी उसके मन में सबके प्रति प्रेम का भाव उत्पन्न हो पाता है। उन्होंने कहा कि परमात्मा ने मनुष्य को प्रेम भाव की प्राथमिकता के साथ बनाया है, लेकिन अज्ञानता के कारण वह एक-दूसरे से नफ़रत करने के कारण ढूंढ लेता है। अंत में, सतगुरु माता जी ने पूरे संसार के लिए यही शुभ कामना की कि मनुष्य मानवता की राह पर चले, अंदर से खुद का सुधार करते चले जाएं ताकि सुधार का दायरा बढ़ते हुए पुरे संसार में अमन एवं भाईचारे का वातावरण स्थापित हो सके। भव्य शोभायात्रा और दिव्य स्वागत समागम स्थल पर आगमन होते ही, सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज और निरंकारी राजपिता रमित जी का स्वागत मिशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा किया गया। सतगुरु माता जी का स्वागत: संत निरंकारी मण्डल की प्रधान श्रीमती राजकुमारी जी ने फूलों की माला पहनाकर और मण्डल की सचिव डॉक्टर प्रवीण खुल्लर जी ने फूलों का गुलदस्ता भेंट करके किया। निरंकारी राजपिता जी का स्वागत: संत निरंकारी मण्डल के सीनियर एक्जिक्युटिव मेंबर अशोक मनचंदा जी ने फूलों की माला पहनाकर और विदेश विभाग के मेंबर इंचार्ज श्री विनोद वोहरा जी ने फूलों का गुलदस्ता भेंट करके किया। इसके बाद, इस दिव्य युगल को एक फूलों से सुसज्जित खुली पालकी में विराजमान कर एक भव्य शोभा यात्रा के रूप में समागम पंडाल के मध्य से मुख्य मंच तक ले जाया गया। कला और भक्ति का अनुपम संगम मुख्य मंच पर पहुँचते ही सतगुरु माता जी एवं निरंकारी राजपिता जी का स्वागत निरंकारी इंस्टीट्यूट ऑफ म्यूजिक एंड आर्ट्स (NIMA) के 2500 से भी अधिक छात्रों ने किया। छात्रों ने भरत नाट्यम एवं स्वागती गीत द्वारा अपनी श्रद्धा अर्पित की। पंडाल में उपस्थित लाखों श्रद्धालु भक्तों की नयनों से आनंद की धाराएं बह रही थीं। विभिन्न संस्कृतियों के भक्त अपनी जाति, धर्म, और भाषा को भुलाकर केवल प्रेमाभक्ति में सराबोर थे। दिव्यता का यह अनुपम नज़ारा प्रेमा भक्ति की अनुभूति से सराबोर था।

‘आत्ममंथन’ की दिव्य झलक बिखेरते हुए 78वें वार्षिक निरंकारी संत समागम का भव्य शुभारम्भ

निरंकार से जुड़कर ही हो पाएगा आत्ममंथन: निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज काशीपुर/दिल्ली, 01 अक्तूबर, 2025 – (रिपोर्ट: समय बोल रहा ) – मानवता की निस्वार्थ सेवा और आध्यात्मिक जागृति का संदेश देने वाले संत निरंकारी मिशन के 78वें वार्षिक निरंकारी संत समागम का भव्य शुभारम्भ , 31 अक्तूबर को सतगुरु माता सुदीक्षा जी…

Read More
थाना गदरपुर पुलिस व एसटीएफ कुमाऊं यूनिट की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता; 1.902 किलोग्राम अफीम बरामद गदरपुर, 30 अक्टूबर 2025 – ( समय बोल रहा) – ऊधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) मणिकांत मिश्रा के स्पष्ट 'जीरो टॉलरेंस' निर्देशों के तहत, जिले में नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, थाना गदरपुर पुलिस और एसटीएफ (STF) कुमाऊं यूनिट की संयुक्त टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लगभग ₹8 लाख रुपये की अनुमानित कीमत की 1.902 किलोग्राम अफीम के साथ एक शातिर नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। संयुक्त टीम ने दबोचा 19 वर्षीय शातिर तस्कर एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा नशे के अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, पुलिस और एसटीएफ की टीमें लगातार निगरानी कर रही थीं। मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर, गदरपुर थाना पुलिस और एसटीएफ कुमाऊं यूनिट की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई की। पुलिस टीम ने एक 19 वर्षीय युवक को भारी मात्रा में अफीम की तस्करी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान और आगे की पूछताछ पुलिस द्वारा की जा रही है। नशा तस्करों के खिलाफ कड़ा संदेश बरामद की गई अफीम की मात्रा (1.902 किलोग्राम) और उसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत (लगभग ₹8 लाख) दर्शाती है कि यह तस्कर नशे के एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा था। इस सफल ऑपरेशन से एसएसपी मणिकांत मिश्रा के उस कड़े रुख को बल मिला है, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया है कि जिले में किसी भी कीमत पर नशा तस्करी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह संयुक्त कार्रवाई नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के लिए एक कड़ा संदेश है कि पुलिस और एसटीएफ की पैनी नजर हर गतिविधि पर बनी हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम (NDPS Act) की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, और उससे इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस टीम ने इस सफलता के लिए संयुक्त टीम की सराहना की है।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त रुख: करीब ₹8 लाख की अफीम के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

थाना गदरपुर पुलिस व एसटीएफ कुमाऊं यूनिट की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता; 1.902 किलोग्राम अफीम बरामद गदरपुर, 30 अक्टूबर 2025 – ( समय बोल रहा) – ऊधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) मणिकांत मिश्रा के स्पष्ट ‘जीरो टॉलरेंस’ निर्देशों के तहत, जिले में नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी…

Read More
खटीमा, 28 अक्टूबर 2025 (समय बोल रहा) – मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज खटीमा स्थित अपने निजी आवास नगला तराई से छह (06) मोबाइल टॉयलेट वैन को हरी झंडी दिखाकर जनपद चंपावत के लिए रवाना किया। यह पहल विशेष रूप से पूर्णागिरि मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा और क्षेत्र में स्वच्छता एवं जन स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है। मुख्यमंत्री की प्रेरणा से सीएसआर पहल मुख्यमंत्री श्री धामी की प्रेरणा और मार्गदर्शन से, यह महत्वपूर्ण पहल रेकिट (Reckitt) और प्लान इंडिया (Plan India) संस्थाओं द्वारा कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत की गई है। रेकिट संस्था ने पूर्णागिरि मेले के दौरान उपयोग के लिए जिला प्रशासन चंपावत को ये अत्याधुनिक मोबाइल टॉयलेट वैन उपलब्ध कराए हैं। श्री धामी ने इस मौके पर कहा कि, "पूर्णागिरि मेला उत्तराखंड का एक महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन है, और यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है। यह सीएसआर पहल स्वच्छता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है और मैं रेकिट व प्लान इंडिया का धन्यवाद करता हूँ।" सुविधाओं से युक्त हैं मोबाइल टॉयलेट वैन रवाना किए गए इन छह टॉयलेट वैनों को विशेष रूप से श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है। इन छह वैनों में कुल चार महिला शौचालय और चार पुरुष शौचालय की व्यवस्था है। इसके साथ ही, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रत्येक वैन में दो चेंजिंग रूम भी उपलब्ध कराए गए हैं। इन वैनों के उपयोग से मेले क्षेत्र में स्वच्छता मानकों को बनाए रखने और खुले में शौच की समस्या को नियंत्रित करने में बड़ी मदद मिलेगी। इस अवसर पर प्रमुख अधिकारी रहे मौजूद टॉयलेट वैन को फ्लैग ऑफ करने के दौरान कई वरिष्ठ पदाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मौजूद गणमान्य व्यक्तियों में शामिल थे: अध्यक्ष नगर पालिका रमेश चंद्र जोशी दर्जा मंत्री अनिल कपूर डब्बू जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर नितिन सिंह भदौरिया जिलाधिकारी चंपावत मनीष कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) मणिकांत मिश्रा मुख्य विकास अधिकारी (CDO) दिवेश शाशनी अपर जिलाधिकारी (ADM) कौस्तुभ मिश्रा अन्य प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय कार्यकर्ता मुख्यमंत्री ने इस पहल से जुड़े सभी अधिकारियों और संस्थाओं की सराहना की और उम्मीद जताई कि यह वैन पूर्णागिरि मेले की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने में सहायक सिद्ध होंगी।

पूर्णागिरि मेले के लिए स्वच्छता पहल: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 06 बायो टॉयलेट वैन को दिखाई हरी झंडी

खटीमा, 28 अक्टूबर 2025 (समय बोल रहा) – मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज खटीमा स्थित अपने निजी आवास नगला तराई से छह (06) मोबाइल टॉयलेट वैन को हरी झंडी दिखाकर जनपद चंपावत के लिए रवाना किया। यह पहल विशेष रूप से पूर्णागिरि मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा और क्षेत्र में…

Read More