रुद्रपुर 28 सितम्बर,2024-(समय बोल रहा)- सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारो, बीएलओ, बीएलओ सुपरवाईजरो की बैठक ली। उन्होने फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत सम्पादित कार्यो का पर्यवेक्षण किया व 18 व 19 आयु पूर्ण कर चुके सभी मतदाताओं को निर्वाचन नामावली में जोड़ने के निर्देश दिये। उन्होने कहा सभी विद्यालयों, डिग्री कॉलेजो, आईटीआई, पॉलिटेक्नीक में जाकर भी 18 वर्ष पूर्ण कर चुके मतदाताओ मतदाता सूची में जोड़ा जाये ताकि अधिक से अधिक अर्ह युवा मतदाता सूची में जुड़ सकें। उन्होने कहा यदि कोई मतदान केन्द्र अथवा मतदेय स्थल में कोई बदलाव करना है तो उनके संशोधन प्रस्ताव मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजा जाये। सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्र 63 विधानसभा काशीपुर के नगर निगम कार्यालय मतदेय स्थल 115 व 118, मतदान केन्द्र 64 बाजपुर के राइका हरिपुरा हरसान के 44, 45, 46, मतदेय स्थलों, 65-गदरपुर के सेंटमेरी सिनियर सेकेन्ट्री स्कूल के मतदेय स्थल 125, 127 व 68-सितारगंज विधानसभा के अटल उत्कर्ष राइका रूदपुर के बीएलओ रजिस्टर की जांच एव निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि सभी मतदाता डाटा को 10 अक्टूबर से पूर्व पोर्टल पर उपडेट करने के निर्देश दिये। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, संयुक्त मजिस्ट्रेट आशिमा गोयल, उप जिलाधिकारी गौरव चटवाल, अभय प्रताप सिंह, कौस्तुभ मिश्र, रविन्द्र जुआठा, रविन्द्र बिष्ट सहित तहसीलदार, बीएलओ, बीएलओ सुपरवाईजर आदि मौजूद थे।