धान खरीद की तैयारियों की समीक्षा

रुद्रपुर, 28 फरवरी 2025 (समय बोल रहा)। जिले के कृषक उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को अधिक सक्रिय करने और व्यवस्थित कार्ययोजना के तहत काम करने को लेकर मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने कड़े निर्देश दिए हैं। विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने सभी एफपीओ को अपने व्यवसायिक योजना (बिजनेस प्लान) और सूक्ष्म कार्ययोजना (माइक्रो बिजनेस प्लान) के अनुरूप काम करने का आदेश दिया। एफपीओ की योजनाओं की होगी सख्त समीक्षा मुख्य विकास अधिकारी ने स्पष्ट किया कि एफपीओ की कार्ययोजना की समीक्षा कर आगे की रणनीति तय की जाएगी। इसके तहत जिला योजना, नाबार्ड (NABARD), सीएम आरकेवाई, सहकारिता और रीप जैसी सरकारी योजनाओं के तहत वित्तीय सहायता प्राप्त करने के प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे। उन्होंने बैठक में नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कई एफपीओ व्यवसायिक योजनाओं के अनुरूप कार्य नहीं कर रहे हैं। इसे लेकर मुख्य कृषि अधिकारी और डीडीएम नाबार्ड को निर्देश दिया गया कि वे सभी एफपीओ को सक्रिय करें और प्रत्येक माह नियमित बैठकें आयोजित करें। इसके अलावा, एफपीओ की कार्ययोजना, क्रेडिट प्लान, उत्पादन, गुणवत्ता और सीसी लिमिट की भी सख्ती से समीक्षा की जाएगी। संगठनों को डेयरी, पशुपालन और मिलेट्स पर कार्य करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि कृषक उत्पादक संगठन डेयरी, पशुपालन और मिलेट्स (छोटे अनाज) जैसे क्षेत्रों में भी काम करें। उन्होंने कहा कि एफपीओ के सदस्यों की संख्या बढ़ाई जाए और सभी सदस्यों के साथ व्यवसायिक सूक्ष्म योजना साझा की जाए। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि यदि किसी एफपीओ को विभागीय सहायता की आवश्यकता है, तो प्रशासन उसकी हर संभव मदद करेगा। जिले में संचालित हैं 13 एफपीओ बैठक के दौरान मुख्य कृषि अधिकारी ने जानकारी दी कि जिले में 13 कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) सक्रिय रूप से कार्यरत हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने इन संगठनों को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए और कहा कि इनकी योजनाओं को सरकार की योजनाओं से जोड़कर वित्तीय सहायता दिलाने के प्रयास किए जाएंगे। एफपीओ को तीज-त्योहारों और मेलों में मिलेगा मंच मुख्य विकास अधिकारी ने डीडीओ, मुख्य कृषि अधिकारी और खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे तीज, त्योहारों और विभिन्न मेलों में एफपीओ के स्टॉल लगवाने की व्यवस्था करें। इससे स्थानीय उत्पादों को बेहतर बाजार मिल सकेगा और किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। बैठक में मौजूद अधिकारी बैठक में जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, उप जिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी जसपुर सी.एस. चौहान, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. अभय सक्सेना, डीडीएम नाबार्ड राजीव प्रियदर्शी, सहायक निदेशक मत्स्य संजय कुमार छिमवाल, लीड बैंक अधिकारी चिराग पटेल, एआर कोऑपरेटिव सुमन कुमार, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह सहित सभी खंड विकास अधिकारी और एफपीओ प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
IMG 20240923 WA0015

रुद्रपुर, 23 सितम्बर,2024-(समय बोल रहा.)- धान खरीद की सभी तैयारियां समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें यह निर्देश जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में धान खरीद की तैयारियों की समीक्षा के दौरान दिये। जिलाधिकारी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि धान खरीद हेतु सभी तैयारियां समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें, इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सम्बन्धित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि 28 सितम्बर तक धान क्रय केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करते हुए समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण होने सम्बन्धी प्रमाण पत्र देना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि राईस मिलर्स के पदाधिकारियों के साथ वार्ता हुई जिसमे 30 सितम्बर से पूर्व सभी राईस मिलर्स सम्भागीय खाद्य नियंत्रक कार्यालय में पंजीकरण का कार्य करते हुए 01 अक्टूबर 2024 से धान खरीद का कार्य संपादित करने पर सहमति बनी। राईस मिलर्स एसोसिएशन द्वारा अपनी समस्याओं से सम्बन्धित ज्ञापन दिया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने समस्याओं को यथाशीघ्र निस्तारण किये जाने का आश्वासन दिया। उन्होने बताया कि जनपद में 214 धान क्रय केन्द्र बनाये गये है जिसमे यूसीएफ के 174, खाद्य विभाग के 25 व एनसीसीएफ के 15 धान क्रय केन्द्र आवंटित किये गये है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, आरएफसी कुमांऊ बीएस फिरमाल, निदेशक मंडी आरडी पालीवाल, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, उप निदेशक मंडी निर्मला बिष्ट, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, कौस्तुभ मिश्र, सहायक निबंधक सहकारी समितियां सुमन कुमार, अध्यक्ष राईस मिलर्स एसोसिएशन नरेश कंसल सहित संबंधित अधिकारी व राईस मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *