आर्य कन्या इण्टर कॉलेज में बाल सुरक्षा को लेकर जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।

WhatsApp Image 2024 09 06 at 2.57.02 PM
WhatsApp Image 2024 09 06 at 2.57.02 PM

रूद्रपुर, 06 सितम्बर, 2024/(समय बोल रहा) – जिलाधिकारी उदयराज सिंह व मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार के निर्देशों के क्रम में शुक्रवार को रूद्रपुर स्थित आर्य कन्या इण्टर कॉलेज में बाल सुरक्षा को लेकर जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन द्वारा बालिकाओं को स्वयं को सुरक्षित रखने के उपाय, पॉक्सो अधिनियम, किशोर न्याय अधिनियम, गुड-टच बैड-टच के संबन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा चाइल्ड हैल्पलाईन 1098 के संम्बन्ध में जानकारी दी। सभी बालिकाओं को कानूनी प्रावधानों की जानकारी रखने के साथ-साथ जागरूक नागरिक बनने हेतु प्रेरित किया गया तथा उन्हें अवगत कराया कि किसी भी प्रकार का बाल उत्पीडन का मामला संज्ञान में आने पर 1098, 112 नम्बर पर तत्काल कॉल किया जा सकता हैं तथा राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की वेबसाइट पर पॉक्सोे-ई बॉक्स के माध्यम से भी शिकायत की जा सकती हैं। जागरूकता शिविर में चाँदनी रावत द्वारा चाइल्ड हैल्पलाईन से संबन्धित विस्तृत जानकारी दी गयी तथा अवगत कराया कि चाइल्ड हैल्पलाईन बच्चों के लिए निशुल्क आपातकालीन सेवा हैं तथा जरूरत मंद बच्चों, देखरेख और संरक्षण की आवश्यकता वाले बालकों को काउंसलिंग भी प्रदान की जाती हैं। शिविर में किशोर न्याय अधिनियम के अन्तर्गत बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड के संबन्ध में भी जानकारी दी गयी। कार्यशाला में विद्यालय के अध्यापक व बालिकाएं उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *