समय बोल रहा- 30 वर्षीय मरीज को सड़क दुर्घटना में सिर में चोट लगने पर 20 जुलाई को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था. चोट लगने की वजह से मरीज के ब्रेन में ब्लीडिंग हुई व ब्रेन में क्लॉट जम गया था. न्यूरोसर्जन डॉ. मयंक अग्रवाल ने बताया कि Decompresive craniectomy मरीज के सिर की हड्डी को निकाला गया और हड्डी को पेट में रख दिया गया. मरीज के क्लॉट को निकाला गया. मरीज को सुपर स्पेशलिटी विंग के आईसीयू में शिफ्ट किया गया.