हरेला पर्व पर 16 जुलाई से 15 अगस्त तक जनपद में 05 लाख पौधों का रोपण किया जायेगा।

IMG 20240715 WA0006
IMG 20240715 WA0006

रूद्रपुर (समय बोल रहा)16 जुलाई मंगलवार को जनपद में हरेला पर्व धूम-धाम से मनाया जायेगा। प्रशासन द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गयी है। हरेला पर्व पर 16 जुलाई से 15 अगस्त तक जनपद में 05 लाख पौधों का रोपण किया जायेगा। जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने बताया कि हरेला पर्व पर मंगलवार को मुख्य कार्यक्रम कलेक्ट्रेट परिसर में प्रातः 11 बजे से पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जायेगा। इसके साथ ही प्रत्येक ब्लाक, तहसील तथा सभी कार्यालय परिसर में भी पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित होगंे। उन्होने पौधारोपण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को अमंत्रित करने के साथ ही कार्यक्रम में जन सहभागिता कराने के निर्देश भी दिये। जिलाधिकारी ने बताया कि ग्राम्य विभाग, वन, शिक्षा, उद्यान, कृषि, पंचायत, बाल विकास, जिला विकास प्राधिकरण, नगर निकायों आदि को पौधारोपण के लक्ष्य दे दिये गये है। उन्होने सभी विभागीय अधिकारियों को पौधारोपण के दिये गये लक्ष्यों को पूर्ण करने के साथ ही पौधो की सुरक्षा व्यवस्था, जीओ टेगिंग तथा डोकोमेन्टेशन कराने के निर्देश दिये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *