भाजपा ने विधायक श्रीमती शैलारानी रावत के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी |

IMG 20240711 WA0000
IMG 20240711 WA0000

देहरादून ( समय बोल रहा)भाजपा ने विधायक श्रीमती शैलारानी रावत के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने कहा, उनका जाना भाजपा परिवार और प्रदेश के लोगों के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके समर्पण भाव से किए जनकल्याण के कामों को आगे भी जारी रखने का भरोसा दिलाया। अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा, एक सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यकर्ताओं के नाते वे हमेशा जन समस्याओं के समाधान और समाज के मुद्दों को मुखर रूप से उठाती रही हैं । अपनी लोकप्रियता एवम सक्रियता के चलते जनता ने उन्हें ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष और दो बार विधायक के रूप में जिम्मेदारी सौंपी है। बतौर जनप्रतिनिधि उन्होंने आम जनता की आवाज को उचित मध्यम में उठाया और तमाम समस्याओं के समाधान करवाया । अपने सरल, गंभीर एवं संवेदनशील व्यवहार के चलते वह पार्टी कार्यकर्ताओं में भी बेहद लोकप्रिय थी। एक संगठनकर्ता के नाते उनका योगदान सदैव स्मरण किया जाएगा ।उन्होंने केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए उनके अधूरे कार्यों को एकजुट होकर पूरा करने का आह्वाहन किया । साथ ही उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और दुखी परिजनों और शुभचिंतकों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *