महामहिम राज्यपाल उत्तराखण्ड ले. जन. (रिट.) गुरमीत सिंह अपने दो दिवसीय भ्रमण पर जनपद ऊधम सिंह नगर पधार रहे हैं।

175px GurmitSingh
175px GurmitSingh

रूद्रपुर, (समय बोल रहा).- महामहिम राज्यपाल उत्तराखण्ड ले. जन. (रिट.) गुरमीत सिंह अपने दो दिवसीय भ्रमण पर जनपद ऊधम सिंह नगर पधार रहे हैं।
राज्यपाल महोदय 22 जून 2024 शनिवार को प्रातः 12ः00 बजे रायवाला देहरादून से विमान द्वारा प्रस्थान कर 1ः00 बजे पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। राज्यपाल महोदय पंतनगर एयरपोर्ट से 1ः10 बजे कार द्वारा तराई भवन पंतनगर जाएंगे। रात्रि विश्राम तराई भवन में करेंगे।
राज्यपाल महोदय 23 जून रविवार को प्रातः 09ः00 बजे तराई भवन से कार द्वारा बनबसा जनपद चंपावत के लिए प्रस्थान करेंगे। राज्यपाल महोदय बनबसा चंपावत से 12ः40 बजे प्रस्थान कर 1ः30 बजे नानकमत्ता साहिब पहुंचेंगे। राज्यपाल महोदय 2ः30 बजे कार द्वारा जनपद नैनीताल के लिए प्रस्थान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *