कशीपुर में एसडीएम कोर्ट के बाहर दिनदहाड़े चोरी, मोटरसाइकिल सवार हुए फरार

काशीपुर (उत्तराखंड): उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में दिनदहाड़े एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल चोरी हो गई. पीड़ित का कहना है कि चोर इतने शातिर थे कि उन्होंने व्यस्त इलाके में खड़ी गाड़ी को चुरा लिया और आसानी से फरार हो गए.

शिकायतकर्ता अजय कुमार का कहना है कि उनकी मोटरसाइकिल 13 जून 2024 को दोपहर के समय काशीपुर स्थित एसडीएम कोर्ट के बाहर से चोरी हो गई थी. उन्होंने बताया कि वह कुछ देर के लिए कोर्ट गए थे और वापस आए तो उनकी गाड़ी गायब थी. आसपास पता करने पर भी कोई जानकारी नहीं मिली.

चोरी हुई मोटरसाइकिल उनके भाई विजय कुमार के नाम पर दर्ज होंडा शाइन है. इस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर UK18J7413, चेसिस नंबर ME4JC65ALJ248617 और इंजन नंबर JC65E72389409 है.

अजय कुमार ने इस चोरी की शिकायत दर्ज करा दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. लोग सवाल कर रहे हैं कि इतनी व्यस्त जगह से गाड़ी कैसे आसानी से चोरी हो सकती है. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज खंगालने की मांग की जा रही है जिससे किसी सुराग मिल सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!