रियासी, 10 जून: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में हुए आतंकी हमले के उपरांत, मां वैष्णो देवी भवन में सुरक्षा की चारों तरफ बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पुलिस ने अलर्ट मोड पर रहकर वाहनों की तलाशी और सुरक्षा की गई है।
रविवार शाम को जिला रियासी के पोनी भारख क्षेत्र में हुए हमले के बाद, मां वैष्णो देवी भवन में सुरक्षा व्यवस्था में बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही सभी मार्गों पर सुरक्षा चौकियों को सतर्कता में बढ़ावा दिया गया है।
वर्तमान में मां वैष्णो देवी की यात्रा में बढ़ती हुई भीड़ देखी जा रही है। प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु आधार शिविर कटड़ा पहुंच रहे हैं। आतंकी हमले के बाद भी पुलिस, सुरक्षा बल और प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हैं।