सत्ता की चाबी नीतीश नायडू के पास |

(समय बोल रहा)दिल्ली: लोकसभा चुनावों के परिणाम करीब आ चुके हैं. बीजेपी बहुमत के आंकड़े 272 से 33 सीटें पीछे है तो क्या ये माना जाना चाहिए कि अब नई सरकार की चाबी चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार पर है. कांग्रेस ने भी उनसे बातचीत शुरू करने का संकेत दिये हैं.लोकसभा चुनावों के जो परिणाम और रुझान अब तक सामने आए हैं, उससे साफ है कि कोई भी अकेला दल सरकार बनाने के लिए पर्याप्त सीटें हासिल करने की स्थिति में नहीं है. दोपहर एक बजे तक जो स्थिति है, उसमें सत्तारुढ़ बीजेपी 240 सीटों के आंकड़े के आसपास है. हालांकि एनडीए का आंकड़ा फिलहाल रुझानों में 295 है लेकिन इसमें 55 सीटें उन दलों की हैं जो बीजेपी की सहयोगी पार्टियां हैं. ऐसे में सबकी नजर एनडीए के उन दो दलों पर है, जो अब नई सरकार बनाने में किंग मेकर की भूमिका निभाएंगे. ये दोनों दल हैं तेलुगुदेशम और जेडीयू.ताजा चुनावी रुझानों के अनुसार चंद्रबाबू नायडू की तेलुगुदेशम पार्टी आंध्र प्रदेश में बड़ी ताकत के तौर पर उभऱी है. वह अगर वहां विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करके सरकार राज्य में सरकार बनाने जा रही है तो लोकसभा की 16-17 सीटों पर जीतने की स्थिति की ओर बढ़ रही है.कुछ ऐसा ही बिहार में नीतीश कुमार की जेडीयू का है, जो लोकसभा चुनावों में 15 सीटों पर बढ़त की स्थिति में है. नीतीश कुमार ने कुछ दिनों पहले ही आरजेडी से पल्ला झाड़कर बिहार में बीजेपी से गलबहियां की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!