बड़ी खबर : 21 फरवरी से शुरू होंगी उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाएं
रामनगर 06 जनवरी 2026 (समय बोल रहा)
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने वर्ष 2026 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों की आधिकारिक घोषणा कर दी है। यह निर्णय मंगलवार को परिषद कार्यालय, रामनगर (नैनीताल) में आयोजित परीक्षा समिति की बैठक में लिया गया।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के अनुसार, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की सैद्धांतिक परीक्षाएं 21 फरवरी 2026 से प्रारंभ होकर 20 मार्च 2026 तक आयोजित की जाएंगी। वहीं, प्रयोगात्मक परीक्षाएं 16 जनवरी 2026 से 15 फरवरी 2026 के बीच संपन्न कराई जाएंगी।परीक्षा कार्यक्रम को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता परिषद के सभापति ने की। बैठक में परीक्षा समिति के सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से परीक्षा तिथियों पर मुहर लगाई गई।

परिषद ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते पूरी की जाएंगी। परीक्षा केंद्रों, मूल्यांकन व्यवस्था और सुरक्षा से जुड़े दिशा-निर्देश जल्द जारी किए जाएंगे।इस बैठक मेंपरिषद सभापति डॉ. मुकुल कुमार सती,सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी,सहित परीक्षा समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2026 में शामिल होने जा रहे लाखों छात्र-छात्राओं के लिए यह सूचना बेहद अहम है। परिषद की ओर से छात्रों और अभिभावकों से अपील की गई है कि वे आधिकारिक परीक्षा कार्यक्रम का पालन करें और किसी भी भ्रामक सूचना पर ध्यान न दें।समय बोल रहा छात्रों को सलाह देता है कि वे परीक्षा की तैयारी अभी से योजनाबद्ध तरीके से शुरू करें।(समय बोल रहा न्यूज़)

