जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक रुहेला द्वारा अनाधिकृत कॉलोनियो पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक रुहेला द्वारा अनाधिकृत कॉलोनियो पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
WhatsApp Image 2024 05 31 at 1.51.34 AM

रूद्रपुर/बाजपुर, 30 मई 2024-(समय बोल रहा)

जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, ऊधमसिंह नगर के उपाध्यक्ष अभिषेक रूहेला द्वारा अनाधिकृत कालोनियों, जिनके विरूद्ध नियमानुसार ध्वस्तीकरण आदेश पारित है, के विरूद्ध ध्वस्तीकरण कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के अनुपालन में आज 30 मई गुरूवार को क्षेत्रीय कार्यालय, काशीपुर द्वारा तहसील बाजपुर में मेघराज गर्ग आदि द्वारा बेरिया रोड, ग्राम खमरिया तहसील बाजपुर व आजाद जीत पुत्र भगवंत सिंह, सर्वजीत सिंह/हितबद्ध व्यक्ति आदि मुण्डिया पिस्तौर, मुरादाबाद नैनीताल रोड, गुरूद्वारा के सामने तहसील बाजपुर में विकसित की गई/जा रही कॉलोनी के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सम्पन्न की गई।

उपाध्यक्ष अभिषेक रूहेला द्वारा अनाधिकृत कालोनियों आदि के विरूद्ध भविष्य में भी कार्यवाही गतिमान रहने हेतु अवगत कराया गया एवं आमजन कालोनाईजरों से यह अपील की गयी कि विधिवत मानचित्र/तलपट मानचित्र स्वीकृत किये जाने के उपरान्त ही निर्माण/विकास की कार्यवाही करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *