कड़ाके की ठंड को देखते हुए—उधम सिंह नगर में 30 व 31 दिसम्बर को क्लास 12 तक के स्कूल बंद

Copy of Logo Banner 1 19

उधम सिंह नगर 29 दिसम्बर 2025 (समय बोल रहा)

जिले में बढ़ती शीतलहर को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। मौसम विभाग देहरादून (IMD) द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 30 व 31 दिसम्बर को कड़ाके की ठंड और कोहरे का असर तेज रहने की संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 12 तक के छात्रों के लिए दो दिन का अवकाश घोषित किया गया है।आदेशानुसार 30 व 31 दिसम्बर 2025 (मंगलवार व बुधवार) को बच्चे स्कूल नहीं जाएंगे। यह आदेश आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी लागू रहेगा। प्रशासन ने साफ कहा है कि बच्चों की स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह फैसला लिया गया है।ज़िलाधिकारी नितिन सिंह मर्दिया ने निर्देश जारी करते हुए सभी तहसील एवं सम्बद्ध विभागों को आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। यदि कोई विद्यालय आदेश की अवहेलना करता है तो उसके विरुद्ध शिक्षा अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी।आदेश सभी संस्थानों तक भेज दिया गया है।इस दौरान प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चे अनावश्यक बाहर न निकलें और ठंड से बचाव का विशेष ध्यान रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *