जल जीवन मिशन योजना कार्यों को जून तक पूर्ण करने के जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने दिए निर्देश

WhatsApp Image 2024 05 25 at 7.20.57 PM
WhatsApp Image 2024 05 25 at 7.20.57 PM

समय बोल रहा (रिपोर्टर -अभिषेक सुधा)- रूद्रपुर 25 मई 2024-

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने जल जीवन मिशन योजना कार्यों जून तक पूर्ण करने के निर्देश कार्यदायी संस्थाओं जल निगम व जल संस्थान को दिए। उन्होंने कहा कि जेजेएम के जो कार्य पूर्ण हो गये हैं, उनकी सूची थर्ड पार्टी को निरीक्षण हेतु शीघ्र भेजें, उन्होंने थर्ड पार्टी कार्मिकों को निर्देश दिए कि वे तुरंत योजना कार्यों का निरीक्षण कर रिपोर्ट कार्यदायी संस्थाओं को दें ताकि जो भी कमियां होंगी उन्हें शीघ्र निस्तारित कर कार्यदायी संस्था को भुगतान किया जा सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी को सुचारू व स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। इसलिए पेयजल कार्यों को त्वरित गति से किया जाए व पेयजल योजनाओं के पानी की क्वालिटी टेस्टिंग कराने के भी निर्देश दिए। जनपद में जेजेएम के अंतर्गत 333 कार्ययोजनाएं स्वीकृत थीं जिसमें से 136 कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं जबकि 119 कार्य 76 से 99 प्रतिशत, 76 कार्य 51 से 75 प्र्रतिशत व 2 कार्य 25 से 50 प्रतिशत प्रगति पर हैं। जिलाधिकारी ने जल निगम व जल संस्थान के अभियंताओं को निर्देश दिए कि कार्यों में गति लाने हेतु मानव शक्ति बढाते हुए जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में 187 आंगनबाड़ी केन्द्रों में सुचारू पेयजल उपलब्ध कराने हेतु नजदीकी पेयजल योजनाओं से जोडने के निर्देश नोडल अधिकारी जल जीवन मिशन को दिए। उन्होंने बंगाचौवन खटीमा, राजस्व ग्राम देवड़ा, बारातोली सितारगंज, पेयजल योजनाओं की पेयजल लाइन जो वन क्षेत्र में बिछाई जानी है की स्वीकृति हेतु प्रभागीय वन अधिकारी को निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना में जो नलकूप कार्य पूर्ण हो चुके हैं व कार्यदायी संस्था द्वारा 48 नलकूपों में विद्युत संयोजन हेतु धनराशि भी जमा कर दी गयी है 15 दिनों में विद्युत संयोजन देेने के निर्देश अधीक्षण अभियंता विद्युत को दिए। उन्होंने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत जल संरक्षण एवं संवर्द्धन के जो कार्य कार्ययोजना में रखे गए हैं उनका ग्राम विकास अधिकारियों के माध्यम से शीघ्र स्थलीय निरीक्षण कराया जाए साथ ही कहा कि जल संवर्द्धन कार्य ग्राम पंचायतों के माध्यम से कराये जायेंगे मगर तकनीकी सहयोग जल निगम व जल संस्थान द्वारा दिया जाएगा। उन्होंने पेयजल लाइन बिछाने हेतु जो सड़के खोदी जा रही हैं उन्हें शीघ्रता से ठीक कराने के भी निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, पीडी अजय सिंह, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. ए के सिंह, एसीएमओ डॉ राजेश राही, मुख्य शिक्षा अधिकारी के एस रावत, अधीक्षण अभि. विद्युत श्री त्रिपाठी, अधि. अभि. जल निगम ज्योति पालनी, शिवम द्विवेदी, सुधीर कुमार, पी एन चौधरी, जल संस्थान मनोज कुमार, सहायक अभियंता कमल किशोर, मुकेश कुमार, अनिल कुमार,अधि. अभियंता सिंचाई पीसी पांडे, एसडीओ वन संतोष मेहता आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *