सुप्रीम कोर्ट के आदेश का बार एसोसिएशन ने किया स्वागत और बांटी मिठाई

WhatsApp Image 2024 05 24 at 7.52.23 PM
WhatsApp Image 2024 05 24 at 7.52.23 PM

समय बोल रहा : (रिपोर्टर -श्रुति साहनी) काशीपुर–

काशीपुर नैनीताल उच्च न्यायालय को शिफ्ट करने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने के आदेश का काशीपुर बार एसोसिएशन ने स्वागत करते हुए मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया। गौर हो कि उत्तराखंड हाई कोर्ट की एक बेंच को हाईकोर्ट ने ऋषिकेश में शिफ्ट करने के संबंध में एक आदेश 08 मई 2024 को जारी किया था जिसके संबंध में रजिस्ट्रार जनरल से कहा था कि वह पोर्टल जारी कर एवं अखबार में विज्ञप्ति जारी कर लोगों से सुझाव मांगें कि हाईकोर्ट कहां शिफ्ट किया जाना चाहिए। उक्त आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट बार एसोसिएशन सुप्रीम कोर्ट गई थी। सुप्रीम कोर्ट मे एक एसएलपी दायर की गई थी। उक्त एसएलपी पर आज शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा एवं न्यायमूर्ति संजय करोल की खंडपीठ ने उत्तराखंड हाईकोर्ट द्वारा जारी उक्त आदेश पर रोक लगा दी।‌ उक्त आदेश आने के बाद काशीपुर बार एसोसिएशन के पदाधिकारीगण ने मिष्ठान वितरण किया। इस अवसर पर अध्यक्ष अवधेश कुमार चौबे, उपाध्यक्ष अनूप शर्मा, सचिव निर्पेंद्र कुमार चौधरी, उपसचिव सूरज कुमार, कोषाध्यक्ष सौरभ शर्मा, ऑडिटर हिमांशु विश्नोई, पुस्तकालय अध्यक्ष सतपाल सिंह बल समेत कार्यकारी सदस्य कामिनी श्रीवास्तव, अर्पित कुमार सौदा, अमित कुमार गुप्ता, अमृतपाल सिंह, अविनाश कुमार, नरदेव सिंह सैनी, नरेश कुमार पाल, मनोज जोशी, आनंद रस्तोगी, सुरेंद्र पाल सिंह, सनत कुमार पैगिया, सुन्दर सिंह, संजय कुमार, बीसी हरबोला आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *