समय बोल रहा (रिपोर्टर -अभिषेक सुधा)- रूद्रपुर, 18 मई, 2024-
शनिवार को मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम रूद्रपुर में हंस स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित दो दिवसीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी उदय राज सिंह द्वारा किया गया जिसमें प्रथम दिन विभिन्न आयु वर्गों में राज्य से 250 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया । उद्घाटन मैच आर ए एन स्कूल के तेजस जोशी व अनस रस्तोगी देहरादून के बीच खेला गया जिसमें तेजस जोशी 12/15, 10/15 से विजयी रहे।
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पढाई के साथ ही खेल अति आवश्यक है खेलों से जहां शरीर स्वस्थ व हृष्ट-पुष्ट रहता है वहीं मन भी स्थिर रहता है । उन्होंने कहा स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क वास करता है। खेल हमें अनुशासित रखता है व समयबद्ध बनाता है । वर्तमान समय में खेलों में भी कैरियर बनाने की अपार संभावनाएं हैं इसलिए सभी खिलाडी खेल भावना से अनुशासित होकर खेलें, अपना व अपने स्कूल जनपद, प्रदेश, व देश का नाम रोशन करें।
इस दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन हंस स्पोर्ट्स के ऑनर अमन अरोडा व रेखा अरोडा के द्वारा किया जा रहा है। संचालन इंटरनेशनल खिलाडी रह चुके शरद जोशी ने किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, जिला क्रीडा अधिकारी जानकी कार्की, अध्यक्ष उधम सिंह नगर बैडमिंटन संगठन पुष्कर राज जैन, सचिव विष्णु सक्सेना, पूर्व सदस्य लोक सेवा आयोग प्रयागराज, डॉ. रामजी मौर्य, जिलाध्यक्ष उधम सिंह देवभूमि व्यापार मंडल गुरमीत सिंह, राजकुमार खानीजों, राजू गाबा, मनोज अग्निहोत्री, अंकुश कटारिया, नरेंद्र अरोरा ,विनोद अरोडा, वीके सक्सेना, वीरेंद्र सुखीजा, बलदेव राज ग्रोवर, प्रांतीय प्रतिनिधि व्यापार मंडल राजेश बंसल, आदि सहित खिलाडी व प्रशिक्षक मौजूद थे।