काशीपुर में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, दो घायल तस्कर गिरफ्तार

काशीपुर, 07 मार्च 2025 (समय बोल रहा) – कल देर रात काशीपुर में एसओजी, पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों पक्षों की ताबड़तोड़ फायरिंग में दो गौ तस्कर घायल हो गए, जिन्हें गिरफ्तार कर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा और एसपी अभय सिंह ने मौके पर पहुंचकर मुठभेड़ की जानकारी ली और घायल गौ तस्करों का हाल जाना।
कैसे हुआ पुलिस और तस्करों का आमना-सामना?
गुरुवार रात (6 मार्च 2025) को एसओजी काशीपुर प्रभारी एसआई रवीन्द्र सिंह बिष्ट अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे। जब टीम बैलजुड़ी मोड़ से नया ढेला पुल होते हुए श्मशान घाट गेट के पास पहुंची, तो वहां मौजूद पुलिस टीम को एक मुखबिर ने सूचना दी कि तीन व्यक्ति एक पशु को काटने के लिए ढेला नदी किनारे ले गए हैं और उनके पास अवैध हथियार भी हैं।
घटनास्थल पर मुठभेड़
पुलिस और एसओजी की टीम जब नए ढेला पुल के पास पहुंची, तो देखा कि तीन व्यक्तियों ने एक गाय के पैरों को रस्सी से बांध रखा था और उसे काटने की तैयारी कर रहे थे। जैसे ही पुलिस ने उन्हें आत्मसमर्पण करने को कहा, तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिससे दो तस्कर घायल हो गए और मौके पर ही धर दबोचे गए, जबकि दो अन्य फरार हो गए।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान और बरामदगी
गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ में अपने नाम इब्राहीम (43 वर्ष) पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी काली बस्ती, काशीपुर और आरिफ (35 वर्ष) पुत्र अनवर निवासी ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद (हाल निवासी काली बस्ती, काशीपुर) बताए। उनके पास से 2 तमंचे (315 बोर), 2 जिंदा कारतूस, 3 खोखा कारतूस, एक गौवंशीय पशु, एक छुरी, एक कुल्हाड़ी, 3 प्लास्टिक कट्टे और रस्सियां बरामद की गईं।
फरार आरोपियों की तलाश जारी
गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि उनके दो अन्य साथी – इकबाल उर्फ भूरा (निवासी नई बस्ती, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद) और अफजाल (निवासी पुष्प विहार कॉलोनी, काशीपुर) मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
गौ तस्करों के खिलाफ उत्तराखंड गौ संतान संरक्षण अधिनियम 2007 की धारा 11, आर्म्स एक्ट की धारा 3/25, बीएनएस की धारा 109 और पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच एसआई सौरभ कुमार को सौंपी गई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फरार तस्करों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी और इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।