पतरामपुर फ्लाईओवर पर भीषण हादसा, एक की मौत, एक गंभीर घायल


पतरामपुर, 04 मार्च 2025 (समय बोल रहा) – पतरामपुर फ्लाईओवर पर मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, सुबह लगभग 7 बजे टाटा पंच कार (UK 06 BJ 5591) तेज गति से बिजनौर से रुद्रपुर की ओर जा रही थी। तेज रफ्तार के कारण कार अनियंत्रित होकर जसपुर-पतरामपुर मार्ग पर पतरामपुर फ्लाईओवर के पास दो बाइकों को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी।
इस हादसे में प्लेटिना बाइक (UK 06 BF 7591) के चालक बलदेव सिंह (45 वर्ष), पुत्र जस्सा सिंह, निवासी मनोरथरपुर, पतरामपुर, जसपुर और सीटी 100 बाइक (UK 18 H 4522) के चालक विक्रम सिंह (45 वर्ष), पुत्र रामकिशन सिंह, निवासी बगीची, जसपुर गंभीर रूप से घायल हो गए।
108 एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया
घटना की सूचना मिलते ही एसएसआई जावेद मलिक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस के जरिए घायलों को तुरंत जसपुर सरकारी अस्पताल भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां उन्हें काशीपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इलाज के दौरान विक्रम सिंह की मौत
अस्पताल में इलाज के दौरान मोटरसाइकिल चालक विक्रम सिंह की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, बलदेव सिंह की हालत नाजुक बनी हुई है, और उनका इलाज जारी है।
पुलिस ने जब्त किए क्षतिग्रस्त वाहन
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सूत मिल पुलिस चौकी परिसर में खड़ा करा दिया है और मामले की जांच जारी है।