जिलाधिकारी ने दिए नशे पर रोकथाम के सख्त निर्देश, एंटी ड्रग्स कमेटी होगी सक्रिय

रुद्रपुर, 19 फरवरी 2025 (समय बोल रहा) – युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने नशीले पदार्थों पर सख्त प्रतिबंध लगाने और युवाओं एवं अभिभावकों को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं।
सभी शिक्षण संस्थानों में बनेगी एंटी ड्रग्स कमेटी
जिला सभागार में नशामुक्त देवभूमि मिशन के अंतर्गत आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों और कॉलेजों में एंटी ड्रग्स कमेटी गठित करने के निर्देश दिए।
- पहले से बनी कमेटियों को अधिक सक्रिय किया जाएगा।
- इन कमेटियों में छात्र, शिक्षक, अभिभावक और समाजसेवी शामिल होंगे।
- प्रार्थना सभा में नशे के दुष्प्रभावों पर 1-2 मिनट का जागरूकता सत्र अनिवार्य किया जाएगा।
- स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से नुक्कड़ नाटक, बैनर, काउंसलिंग और सोशल मीडिया जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे।
मेडिकल स्टोर्स पर सख्ती, सीसीटीवी अनिवार्य
जिलाधिकारी ने मेडिकल स्टोर्स में नशीली दवाओं की बिक्री की शिकायतों पर नाराजगी जताई और वरिष्ठ ड्रग्स निरीक्षक को सख्त निर्देश दिए कि –
- सभी मेडिकल स्टोर्स में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य होगा।
- बिना लाइसेंस संचालित मेडिकल स्टोर्स पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
- बिना डॉक्टर की पर्ची के नशीली दवाओं की बिक्री करने वालों पर सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे।
नशा मुक्ति केंद्र के लिए खाली सरकारी भवन होंगे चिन्हित
जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि –
- खाली सरकारी भवन या स्कूलों को नशा मुक्ति केंद्र के रूप में विकसित किया जाए।
- स्वास्थ्य विभाग और स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से जनपद में नशा मुक्ति कार्यक्रम चलाया जाए।
बैठक में मौजूद अधिकारी
इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, एसीएमओ डॉ. राजेश आर्या, ओसी गौरव पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन और वरिष्ठ ड्रग्स निरीक्षक नीरज कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।