काशीपुर तहसील दिवस: जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश, 72 शिकायतों का मौके पर निस्तारण


काशीपुर, 18 फरवरी 2025 (समय बोल रहा): जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने मंगलवार को विकास खंड सभागार में आयोजित तहसील दिवस में अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान करना है, जिससे नागरिकों को कार्यालयों के अनावश्यक चक्कर न लगाने पड़ें।
72 शिकायतें दर्ज, अधिकांश का हुआ निस्तारण
तहसील दिवस के दौरान बिजली, सड़क निर्माण, जल निकासी, राशन कार्ड, अतिक्रमण आदि से संबंधित 72 शिकायतें पंजीकृत की गईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही समाधान कर दिया गया।
जनसमस्याओं पर लिए गए अहम फैसले
- हाईटेंशन लाइन शिफ्टिंग: वार्ड नंबर 3 निवासी मोहन सिंह बिष्ट ने हाईटेंशन लाइन को अन्यत्र शिफ्ट करने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को निरीक्षण कर समाधान करने के निर्देश दिए।
- भूमि बंदोबस्त में गड़बड़ी: नई बस्ती मानपुर फिरोजपुर निवासी दलजीत सिंह रावत ने बंदोबस्त विभाग द्वारा गलत तरीके से नाम दर्ज करने की शिकायत की, जिसे लेकर जिलाधिकारी ने बंदोबस्त अधिकारी को जांच के निर्देश दिए।
- जल निकासी समस्या: हरदीप सिंह रावत एवं समस्त ग्रामवासी (नई बस्ती मानपुर) ने जल निकासी समस्या रखी, जिस पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निरीक्षण कर समाधान सुनिश्चित करने को कहा।
- अवैध कब्जा हटाने के निर्देश: ग्राम प्रधान दभौरा मुस्तकम ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने SDM को जांच कर कब्जा हटाने के निर्देश दिए।
- टूटा हुआ नाला: टीका सिंह सैनी (जसपुर खुर्द) ने टूटे नाले को ठीक कराने का अनुरोध किया, जिस पर अधिशासी अभियंता सिंचाई को जल्द मरम्मत कराने के निर्देश मिले।
- राशन कार्ड से जुड़ी समस्याएं: विजय नगर निवासी समीर, शाहबाज खान ने राशन कार्ड में नाम दर्ज कराने का अनुरोध किया, वहीं गुरदयाल कौर ने बीपीएल राशन कार्ड बनवाने की मांग की। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।
- पेंशन हस्तांतरण: बरखेड़ा पांडे निवासी रामवती ने पेंशन सही खाते में हस्तांतरित कराने की मांग की, जिस पर जिला समाज कल्याण अधिकारी को समाधान के निर्देश दिए गए।
समयबद्ध समाधान के निर्देश
जिलाधिकारी ने पेंशन, विद्युत बिल सुधार, जल निकासी, अतिक्रमण जैसी समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन समस्याओं का मौके पर समाधान नहीं हो पाया, उन्हें संबंधित विभागों को भेजा जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द उनका निस्तारण हो सके।
पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने की पहल की सराहना
पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि आमजन की समस्याओं को हल करने के लिए तहसील दिवस का आयोजन किया जाता है, जिससे लोगों को जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर त्वरित समाधान मिल सके।
गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ियों का सम्मान
तहसील दिवस के दौरान 38वें नेशनल गेम्स में मॉडर्न पेंथालॉन प्रतियोगिता में काशीपुर के गोल्ड मेडल विजेता सक्षम प्रताप सिंह, नीरज नेगी, आदित्य नेगी एवं रजत पदक विजेता करण नेगी को अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
इन अधिकारियों ने की भागीदारी
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, नगर आयुक्त विवेक राय, उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, महाप्रबंधक उद्योग विपिन कुमार, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई सुशील कुमार, तहसीलदार पंकज चंदोला, खंड विकास अधिकारी कमल किशोर पांडेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
➡️ तहसील दिवस के माध्यम से जनता को राहत देने की सरकार की यह पहल सराहनीय है। अब देखना होगा कि प्रशासन समयबद्ध रूप से सभी लंबित समस्याओं का समाधान कर पाता है या नहीं।