रुद्रपुर: 17 निकायों की मतगणना के लिए तृतीय रैंडमाइजेशन पूरा, 230 टेबलों पर मतगणना की व्यवस्था



रुद्रपुर, 24 जनवरी 2025 (समय बोल रहा): जिले की 17 नगर निकायों के लिए होने वाली मतगणना के तहत तृतीय रैंडमाइजेशन का कार्य शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रक्रिया के माध्यम से सभी मतगणना कर्मियों को निकायवार टेबल आवंटन किया गया। मतगणना कर्मियों को मतगणना स्थल पर सुबह टेबल ऑर्डर दिए जाएंगे।
230 टेबलों पर होगी मतगणना
जिले की 17 नगर निकायों की मतगणना के लिए 230 टेबलों की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना पार्टी तैनात की गई है। वहीं, नगर निगम रुद्रपुर और काशीपुर में मतगणना को दो शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा। यह व्यवस्था सुनिश्चित करेगी कि मतगणना प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो और परिणाम समय पर घोषित किए जा सकें।
मतगणना स्थल पर सुरक्षा और पारदर्शिता पर जोर
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतगणना कर्मियों को मतगणना स्थल पर समय पर पहुंचने और निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी होनी चाहिए।
रेण्डमाइजेशन प्रक्रिया में अधिकारी रहे उपस्थित
तृतीय रैंडमाइजेशन प्रक्रिया के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक जोशी, नोडल कार्मिक के.एस. रावत, सहायक नोडल हरेन्द्र मिश्रा, और जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हेमंत मौर्य समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जनपद की नगर निकायों के लिए तैयारियां पूरी
रुद्रपुर, काशीपुर, जसपुर, बाजपुर समेत जिले की 17 निकायों में मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि मतगणना प्रक्रिया को व्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने राजनीतिक दलों और आम जनता से अपील की है कि मतगणना प्रक्रिया के दौरान शांति और अनुशासन बनाए रखें। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि सभी मतगणना केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात रहेंगे।
#मतगणना_2025 #रुद्रपुर_निकाय_चुनाव #तृतीय_रेण्डमाइजेशन #मतगणना_पार्टी #जिला_प्रशासन