काशीपुर में सीएम धामी का रोड शो, कांग्रेस को झटका: मुक्ता सिंह भाजपा में शामिल



काशीपुर, 19 जनवरी 2025 (समय बोल रहा) – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर में भाजपा के मेयर प्रत्याशी दीपक बाली के समर्थन में भव्य रोड शो और विशाल जनसभा का आयोजन किया। इस कार्यक्रम ने न केवल भाजपा के प्रचार अभियान को नई ऊंचाई दी, बल्कि कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए उनकी पूर्व मेयर प्रत्याशी मुक्ता सिंह ने भाजपा का दामन थाम लिया।
किला बाजार से महाराणा प्रताप चौक तक आयोजित इस रोड शो में हजारों समर्थकों ने हिस्सा लिया। पुष्पवर्षा और “दीपक बाली ज़िंदाबाद” के नारों के बीच मुख्यमंत्री ने जनता का अभिवादन किया। रोड शो के बाद सैनिक कॉलोनी में एक विशाल जनसभा हुई, जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और जनता से मेयर प्रत्याशी दीपक बाली को समर्थन देने की अपील की।
जनसभा के दौरान कांग्रेस की पूर्व मेयर प्रत्याशी मुक्ता सिंह ने भाजपा में शामिल होने की घोषणा की। उन्होंने मंच से कहा, “भाजपा ने मुझे मेरा सही सम्मान दिया, जबकि कांग्रेस में मेरे योगदान को कभी महत्व नहीं मिला। भाजपा में शामिल होकर मुझे विकास के एजेंडे पर काम करने का बेहतर मौका मिलेगा।”
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा, “भाजपा उत्तराखंड को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। हमने लैंड जिहाद और लव जिहाद जैसी समस्याओं पर सख्त कार्रवाई की है और 5000 एकड़ जमीन को अवैध कब्जों से मुक्त कराया है।” उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि उनकी पार्टी के नेता अपने ही वरिष्ठ नेताओं की तस्वीरें पोस्टरों पर लगाने से बच रहे हैं, जो उनकी कमजोर स्थिति को दर्शाता है।
मुख्यमंत्री ने दीपक बाली को “कर्मठ और जनसेवी” नेता बताया और कहा कि काशीपुर में विकास की गंगा बहाने के लिए भाजपा का विजन स्पष्ट है। इस दौरान मंच पर दीपक बाली को विजय माला पहनाई गई और “बाली-बाली” के नारों से जनसभा गूंज उठी।
इस कार्यक्रम में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, भाजपा प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी, पूर्व मेयर उषा चौधरी, निकाय चुनाव प्रभारी सुरेश भट्ट, पार्षद प्रत्याशी वार्ड नं. 1 बीना नेगी, पी. सी. एस. नेगी , सुरेश लोहिया , विजय मक्कड़, रवि साहनी, प्रभात साहनी, गुरताज भुल्लर, और गुरनाम सिंह शामिल थे। जनसभा और रोड शो ने भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान को नई मजबूती दी है।