राज्य महिला आयोग श्रीमती कुसुम कंडवाल ने आज निजी अस्पताल में कार्यरत नर्स तस्लीम जहाँ की हुई हत्या का संज्ञान लेते हुए रुद्रपुर पहुँच कर घटनास्थल का जायजा लिया।

IMG 20240825 WA0004
IMG 20240825 WA0004

रुद्रपुर, 25,अगस्त, 2024-(समय बोल रहा ) : अध्यक्ष राज्य महिला आयोग श्रीमती कुसुम कंडवाल ने आज निजी अस्पताल में कार्यरत नर्स तस्लीम जहाँ की हुई हत्या का संज्ञान लेते हुए रुद्रपुर पहुँच कर घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी देखी। इसके उपरांत श्रीमती ने निजी अस्पताल जहाँ मृतका कार्य करती थी वहां जाकर संस्थान के वरिष्ठ अधिकारीयों से जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने मृतका के घर (गदरपुर ) जाकर उसके माता पिता व परिवार से मुलाक़ात कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। श्रीमती कंडवाल ने कहा कि राज्य महिला आयोग व प्रदेश सरकार हर तरह से परिवार के साथ है। उन्होंने कहा की परिजनों ने निष्पक्ष जांच की मांग की जिस पर आयोग एक कमेटी बना कर जांच कराएगा और इस जाँच में किसी भी रूप से पुलिस का हस्तक्षेप नहीं होगा। जाँच किसी भी कंडीशन में प्रभावित नहीं होने दी जाएगी, जाँच बिल्कुल निष्पक्ष होंगी और दोषियों कोई किसी भी सूरत पर बक्शा नहीं जायेगा, आरोपी कोई सजा अवश्य मिलेगी। उन्होंने कहा कि तस्लीम हमारी बेटी थी और उसके परिजनों को साथ न्याय दिलाना हमारी जिम्मेदारी है, जिसे हम पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि कल इस प्रकरण में वह स्वंय जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से रुद्रपुर कलेक्ट्रेट में वार्ता करेंगी। उन्होंने कहा कि महिला आयोग प्रत्येक महिला के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि देवभूमि में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है, इस प्रकरण में परिवार जनों को संदेह है कि घटना को अंजाम देने में अन्य और लोग भी शामिल है। उन्होंने कहा कि परिजनों के मांग पर महिला आयोग अपनी अलग कमेटी बना कर इस पुरे प्रकरण कि निष्पक्ष जाँच करेगा और जो भी दोषी होगा उसे बक्सा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि जाँच पूरी होने तक परिवार जन धैर्य रखें, उनको हर हाल में न्याय मिलेगा। इस अवसर पर एएसपी मनोज कत्याल, निहारिका तोमर, जिला कार्यक्रम अधिकारी, भाजपा महिला मोर्चा से रश्मि रस्तोगी, फरजाना बेगम, स्वेता मिश्रा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *