मिशन शक्ति के अंतर्गत संपूर्णता अभियान।




करनपर, 14 अगस्त 2024, ( समय बोल रहा):- बाल विकास परियोजना जसपुर ग्रामीण क्षेत्र सेक्टर गड़ीनेगी के ग्राम करनपुर में कार्यक्रम का आयोजन ग्राम प्रधान राजवंश कौर की अध्यक्षता में किया गया कार्यक्रम का संचालन कार्यकत्री निर्मला द्वारा किया । जिसमें मुख्य अतिथि बाल विकास परियोजना अधिकारी इंदिरा बरगली द्वारा महिलाओं को केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। जैसे वन स्टॉप सेंटर जो घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं के लिए कार्य करता है कामगार महिलाओं के लिए क्रैच की व्यवस्था बच्चों के लिए की गई है, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, नंदा गौरा योजना , मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट व अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी । किशोरियों को उनके स्वयं के प्रति जागरूक किया गया और सेनेटरी पैड वितरण किए गए। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा मेहंदी हाथों पर लगाकर प्रचार प्रसार किया गया। और गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई इसके उपरांत हर घर तिरंगा और घर-घर तिरंगा के अंतर्गत रैली निकाली गई सुपरवाइजर अंबिका चौधरी और गुरदेव कौर गड़ीनेगी क्षेत्र की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां व सहायिकाएं उपस्थिति थी।