राज्य स्थापना के 25 वा रजत जयंती वर्ष में प्रवेश करते हुए कार्यक्रम अयोजित किये जायेंगे ।

IMG 20241106 WA0010 scaled 1
IMG 20241106 WA0010

रुद्रपुर (समय बोल रहा) 06 नवम्बर 2024- राज्य स्थापना के 25 वा रजत जयंती वर्ष में प्रवेश करते हुए कार्यक्रम अयोजित किये जायेंगे ,रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा करते हुए जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से कहा कि सौंपे हुए व्यवस्थाऐं को सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस हर्षौल्लास से मनाया जाएगा लेकिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि दौरान राज्य निर्माण के दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि दी जायेगी व राज्य निर्माण आन्दोलनकारियों को सम्मनित किया जायेगा, इस हेतु सम्बन्धित अधिकारी आवश्यक सामग्री की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने कहा कि शासन द्वारा अल्मोड़ा में हुए सड़क दुर्घटना के कारण राज्य स्थापना दिवस को सादगी के साथ मनाने का निर्णय लिया गया है। उन्होने बताया कि राज्य स्थापना दिवस के दौरान होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जायेगा । उन्होने कहा कि जिन विभागों को जो दायित्व दिये गये है उनका सम्बन्धित विभाग त्रुटिरहित निर्वाहन करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकान्त मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, पंकज उपाध्याय, सीएमओ डॉ0 मनोज शर्मा, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट गौरव पाण्डेय, अमृता शर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, जीएम डीआईसी विपिन कुमार, डीओ पीआरडी बीएस रावत आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *