रामनगर: कांग्रेस प्रत्याशी भुवन चंद्र पाण्डेय को निर्दलीय नेताओं का समर्थन, जनसंपर्क अभियान तेज

रामनगर, 03 जनवरी 2025, (समय बोल रहा)– कांग्रेस समर्थित नगरपालिका रामनगर के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी भुवन चंद्र पाण्डेय ने आज दुर्गापुरी, टेड़ा रोड, भवानीगंज और गुल्लर घट्टी इलाकों में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से अपने चुनाव चिह्न बांग्ला पर मोहर लगाकर उन्हें जिताने का आह्वान किया। जनसंपर्क अभियान में बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा और स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।इस दौरान निर्दलीय चेयरमैन प्रत्याशी अब्दुल कय्यूम और एडवोकेट फेजुल हक ने अपने समर्थकों सहित भुवन चंद्र पाण्डेय को समर्थन देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि शहर में बढ़ते जुए और नशे की समस्या के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की आवश्यकता है, और इसी उद्देश्य से उन्होंने भुवन पाण्डेय को समर्थन दिया है।समर्थन के दौरान रणजीत रावत ने दोनों नेताओं का फूल मालाओं से स्वागत किया और सभी से बेहतर शहर के निर्माण के लिए एकजुट होकर काम करने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!