जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण सरकार की प्राथमिकता है

खटीमा 03 सितंबर, 2024-(समय बोल रहा)- तहसील दिवस में उठी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए त्वरित निस्तारित करना सुनिश्चित करें, यह निर्देश जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने मंगलवार को तहसील सभागार खटीमा में आयोजित तहसील दिवस में दिये। उन्होने कहा कि जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण सरकार की प्राथमिकता है इसलिए तहसील दिवस में पंजीकृत समस्याओं को समय से निस्तारण करते हुये सीएम जन समर्पण पोर्टल पर भी अपलोड करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा दैवीय आपदा में शासन से 25 करोड़ धनराशि प्राप्त हो चुकी है, 24 हजार आपदा प्रभावितों को सहायता चैक वितरित कर दिए गए है जो कोई और पात्र प्रभावित छूट गए है सर्वे जांच कर उन्हें भी सहायता चैक वितरित करने के निर्देश उप जिलाधिकारी व तहसीलदार को दिए। उन्होंने एक माह में क्षेत्र की सड़को को गड्ढा मुक्त करने के भी निर्देश दिए।
तहसील दिवस में विभिन्न प्रमाण पत्र, सड़क, सीसी मार्ग, बिजली, पानी, जल भराव, राहत ,राशन कार्ड, आवास, पेंशन ,आर्थिक सहायता आदि से सम्बन्धित 68 शिकायतें पंजीकृत हुई जिसमे से 27 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि आमजन की समस्याओं का निस्तारण सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील दिवस में उठी जन समस्याओं का व्यक्तिगत रुचि लेकर समाधान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो भी छोटी-छोटी समस्याएं आ रही है उन्हे अपने स्तर पर ही समाधान करें ताकि जनता को आनाश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होने कहा कि तहसील दिवस में मौके पर जिन समस्याओं का निस्तारण संभव नहीं हो पाया है, उन समस्याओं को सम्बन्धित विभागों को हस्तगत किया जा रहा हैं, उन सभी समस्याओं का समयबद्धता एवं प्राथमिकता से सम्बन्धित अधिकारी निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
सांसद प्रतिनिधि प्रकाश चंद्र पांडे प्राइवेट चिकित्सालयों द्वारा आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद रोगियों को अनावश्यक परेशान करने व गिरे पेड़ को कटाने, खराब सोलर वाटर पंपों की मोटर बदलने का अनुरोध किया , जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश दिए। मंजू तिवारी ने आर्थिक सहायता दिलाने , ग्राम प्रधान नदन्ना माया देवी ने 250 मीटर सीसी मार्ग, एनएच 125 बाईपास नदन्ना क्षेत्र बने ड्रेनेज में पक्की पिचिंग कराने तथा खकरा नाले में अत्यधिक पानी बहाव के कारण भूमि कटाव व किसानों की फसल नुकसान होने ने शिकायत करते हुए सिंचाई विभाग से खकरा नाले का संरक्षण कार्य कराने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम को सीसी मार्ग सर्वे करने के साथ ही पी डी एनएच को ड्रेनेज की पक्की पिचिंग कार्य कराने तथा ईई सिंचाई को खकरा नाले का सर्वे कर संरक्षण कार्य प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जगत चंद्र रजवार ने आवास विकास पार्क में स्ट्रीट लाइट खराब होने की शिकायत करते हुए ठीक करने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम व ईओ को तुरंत कार्यवाही कर लाइट ठीक कराने के निर्देश दिए। कीर्ति खर्कवाल ने उनकी माता का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम को तुरंत मृत्यु प्रमाण बनाने के निर्देश दिए। ग्राम गोसीकुआ मनोहर सिंह ने कहा कि ग्राम गोसीकुआ के लालभट्टा फील्ड से भट्ट गांव के बीच दो विद्युत पोल सड़क के बीच में है जिनसे हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती हैं उन्होंने विद्युत पोल शिफ्ट करने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने ईई विद्युत को तुरंत यथोचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अमाऊं मयूर विहार सेक्टर 02 वार्ड नंबर 9 वासियों ने सीसी मार्ग मरमत करने व नाली निर्माण करने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम व ईओ को सर्वे कराकर प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।
तहसील दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गयी तथा 19 आधार कार्ड बनाये गये।
तहसील दिवस में अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, उप जिलाधिकारी रविन्द्र बिष्ट , पीडी हिमांशु जोशी , महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार, अधिशासी अभियंता सिंचाई आनंद सिंह नेगी, लघु सिंचाई सुशील कुमार, जल निगम बी एन चौधरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 एसबी पाण्डे, एसीएमओ डॉ0 राजेश आर्य, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट, प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन ,डीपीओ मुकुल चौधरी, एलडीएम एम एस जंगपांगी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!