रूद्रपुर 14 जनवरी 2025 (समय बोल रहा)- मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने विकास भवन सभागार में प्रधानमंत्री इन्टर्नशिप योजना की समीक्षा की। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि योजना के तहत आगामी 5 वर्षो में देश की शीर्ष 500 कम्पनियों में 1 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, इसके लिए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें ताकि युवा योजना का लाभ ले सके। उन्होने बताया कि इस योजना के तहत 21 से 24 वर्ष के युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा, इसलिए सभी शैक्षणिक संस्थानों में युवाओं को जानकारी दे। उन्होने कहा कि इस पायलट प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन ऑन लाईन पोर्टल https://pminternship.mca.gov.in के माध्यम से किया जाना है।
बैठक में जिला सेवायोजन अधिकारी राजेश दुर्गापाल, प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई काशीपुर जग प्रीतम टम्टा, राजकीय स्नातकोत्तर कालेज बाजपुर अतुल उप्रेती, खटीमा के डॉ0 फखरूद्दीन राही, राजकीय आईटीआई पंतनगर आनंन प्रसाद, दिनेशपुर मनोहर लाल आदि उपस्थित थे।